Sunday, May 19, 2024
Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के एक स्कूल में कोरोना से छात्रा की मौत, 14 छात्राएं संक्रमित

Jharkhand News: लातेहार की जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल की नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा सुशीला ताना भगत की कोरोना के लक्षण होने के बाद जांच की गयी तो उसे संक्रमित पाया गया।

Edited By: Shailendra Tiwari
Published on: July 24, 2022 23:41 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • इलाज के दौरान शनिवार देर रात हुई मौत
  • संक्रमित छात्राएं स्कूल में की गईं क्वांरिटिन
  • रिम्स में हो रहा था इलाज

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा में कोरोना वायरस से कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा की शनिवार रात मौत हो गई। इसके बाद जांच में 14 अन्य छात्राओं के संक्रमित पाये जाने पर स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जानकारी होने पर अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। लातेहार की जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले पर संज्ञान लिया है।

संक्रमित छात्राओं को स्कूल में किया गया क्वांरिटिन

लातेहार की जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल की नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा सुशीला ताना भगत की कोरोना के लक्षण होने के बाद जांच की गयी तो उसे संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए भगत को चंदवा सीएचसी और फिर सदर अस्पताल ले जाया गया। लातेहार के सदर अस्पताल से उसे रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज के लिए भेजा गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तत्काल शिविर लगाकर जब चंदवा कस्तूरबा स्कूल में छात्राओं की कोरोना जांच की गयी तो 14 अन्य छात्राओं को संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि वायरस के प्रसार को देखते हुए तत्काल सभी संक्रमित छात्राओं को स्कूल में क्वांरिटिन कर दिया गया है।

पहले भी मिली थी 3 छात्राएं संक्रमित

बरेलिया ने बताया कि स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। स्कूल की वार्डेन सीता कुमारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से छात्रा की मौत के बाद छात्राओं और कर्मचारियो में दहशत है। इस संबंध में जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछे जाने पर सभी ने पूरी घटना के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की जबकि अभी 15 जुलाई को भी लातेहार के ही मनिका ब्लॉक के कस्तूरबा स्कूल में 3 छात्राएं संक्रमित पाई गई थीं।

जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के छात्रा का शव रिम्स रांची से उसके पैतृक आवास बनहरदी गांव पहुंचा दिया गया, जहां पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से अंतिम संस्कार के लिए छात्रा के परिजनों को 4 हजार रुपये भी दिए गए। मृत छात्रा के पिता रामजी ताना भगत महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं। बरेलिया ने कहा कि अब पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज करने के बाद छात्राओं को स्कूल बुलाया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement