Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सावधान! चप्पल में छुपा था सांप, युवक के पैर में काटा, जहर के कारण शख्स की मौत

सावधान! चप्पल में छुपा था सांप, युवक के पैर में काटा, जहर के कारण शख्स की मौत

कर्नाटक की राजधामी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। चप्पल में छुपे हुए सांप के काटने से युवक जो कि सॉफ्टवेयर कर्मचारी था उसकी मौत हो गई है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 02, 2025 09:22 am IST, Updated : Sep 02, 2025 11:27 am IST
Karnataka bengaluru snake bite- India TV Hindi
Image Source : REPORTER सांप काटने का हैरान करने वाला मामला।

बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बन्नेरघट्टा रिसर्व फारेस्ट के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी मंजू प्रकाश (उम्र 41 वर्ष) की उस समय मौत हो गई जब घर के बाहर छोड़े गए क्रॉक्स चप्पल में छुपे सांप ने उन्हें काट लिया। मंजू प्रकाश पिछले कई दिनों से घर से ही काम कर रहे थे और एक सप्ताह की छुट्टी पर थे।

चप्पल में सांप का अंदाजा नहीं था

रविवार की दोपहर के समय मंजू प्रकाश जूस पीने के लिए अपने घर से निकले और घर के बाहर रखी चप्पलें पहन लीं। कुछ देर बाद मंजू प्रकाश घर आ गए उन्होंने मां के लिए जूस का पैकेट दिया और फिर घर के कमरे में सोने चले गए, उन्हें बिल्कुल पता नहीं चला कि उनकी चप्पल में सांप छुपा हुआ है।

सांप के काटने का एहसास भी नहीं हुआ

परिवार वालों के मुताबिक, पहले हुए एक हादसे में उनके पैर की संवेदना चली गयी थी, जिसके कारण उन्हें सांप के काटने का एहसास भी नहीं हुआ। घर के पास निर्माण कार्य कर रहे मजदूर ने चप्पल में साँप को देखा और परिवार को जानकारी दी। जब चप्पल निकाली गई तो उसमें छुपा हुआ साँप मर चुका था।

मुंह से झाग निकल रहा था

मां ने कमरे में जाकर बेटे को उठाना चाहा, लेकिन उस समय तक मंजू प्रकाश के मुंह से झाग निकल रहा था और वे सांप के जहर के कारण दम तोड़ चुके थे। परिवार ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की। अचानक हुई इस घटना से परिवार और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए।

सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें

विशेषज्ञों का कहना है कि जहरीले सांपों का अभी ब्रीडिंग टाइम है ऐसे में भोजन और गर्माहट की तलाश में सांप बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में जूते-चप्पल पहनने से पहले हमेशा ध्यानपूर्वक देखें कि उनमें कोई जीव-जन्तु तो नहीं छुपा है। यह छोटी सी सतर्कता बड़ी दुर्घटना को टाल सकती है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: बच्ची के पीछे पड़ा सांप, एक महीने में 6 बार डसा, हर बार पैर पर छोड़ जाता है निशान

VIDEO: नाग-नागिन का खेल दिखा रहा था सपेरा, सांप ने उसके बेटे को ही काट लिया, दर्द से तड़पने लगा मासूम

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement