Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, मचा हंगामा, जानें पूरा मामला

9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, मचा हंगामा, जानें पूरा मामला

9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, मचा हंगामा, जानें पूरा मामला

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Aug 29, 2025 07:23 pm IST, Updated : Aug 29, 2025 09:00 pm IST
karnataka yadgir school girl birth child- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

कर्नाटक के यादगिर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एक स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा ने शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया है। घटना की जानकारी के बाद हर कोई हैरान है। छात्रा की उम्र करीब 17 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। जब छात्रा की सहपाठियों ने उसे प्रसवपीड़ा से कराहते देखा, तब जाकर सब ने स्कूल मैनेजमेंट को इस बात की खबर दी।

छात्रा का हुआ यौन उत्पीड़न

पुलिस की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना 27 अगस्त को सामने आई है। घटना जिले के शाहपुर तालुक के एक स्कूल में हुई है। प्राथमिकी के मुताबिक, 17 साल और सात महीने की छात्रा पूर्ण गर्भावस्था में थी। करीब 9 महीने पहले किसी अज्ञात शख्स ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। शुरुआत में छात्रा बेहद तनाव में थी और उसने आरोपी के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। छात्रा ने बताया कि शौचालय में उसे पेट में दर्द हुआ और उसने वहीं बच्चे को जन्म दिया।

आरोपी के बारे में क्या पता लगा?

पुलिस ने मामले की जांच की है और आरोपी का 28 वर्षीय एक व्यक्ति के रूप में पता लगाया है। छात्रा और बच्चे दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया तथा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। छात्रा के ठीक होने के बाद और डॉक्टरों द्वारा फिट होने के बाद उसे परामर्श दिया जाएगा। ताकि ये पता लगाया जा उसके क्या हुआ था और क्या वह आरोपी को जानती थी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ POCSO अधिनियम और BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इन लोगों पर भी मामला दर्ज

पुलिस ने जानकारी दी है कि इस पूरी घटना को लेकर हॉस्टल वार्डन, स्कूल के प्राचार्य, स्टाफ नर्स और पीड़िता के भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन पर छात्रा की गर्भावस्था के बारे में अधिकारियों को सूचना न देने का आरोप है। कथित लापरवाही और कर्तव्यहीनता को लेकर प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन समेत स्कूल के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बरसाती नाला पार कर रहे थे विधायक जी, तभी तेज बहाव में बह गया गनर, सामने आया हादसे का VIDEO

वन मंत्री की भतीजी और उनके पति की मिली जली हुई लाश, सिर पर चोट के निशान; जांच में जुटी पुलिस

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement