
Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मरने वाले 7 लोगों में महाराष्ट्र के यवतमाल का भी एक परिवार शामिल है, जिसमें एक दंपत्ति और उनकी दो साल की बेटी थी, जबकि उनका बेटा बच गया, क्योंकि वह अपने दादा के साथ महाराष्ट्र में ही रुक गया था। रविवार को रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड के जंगलों में खराब दृश्यता के बीच हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जो हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम से लौट रहे थे। सभी सातों लोगों के शव बुरी तरह से जल गए।
व्यवसायी के साथ पत्नी और बेटी की मौत
यवतमाल के जिस परिवार की इस दुर्घटना में मौत हुई, उनमें राज कुमार जायसवाल (एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी), उनकी पत्नी श्रद्धा और उनकी दो साल की बेटी काशी शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने महाराष्ट्र के वानी के पूर्व विधायक विश्वास नांदेकर के हवाले से यह जानकारी दी। जायसवाल अपने परिवार के साथ 12 जून को केदारनाथ मंदिर जाने के लिए यवतमाल के वानी से निकले थे।
दंपति का बेटा विवान इस हादसे में बच गया, क्योंकि वह अपने दादा के साथ महाराष्ट्र के पांढरकवडा में रुका था और परिवार के साथ यात्रा पर नहीं गया था। हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान और बद्रीनाथ-उत्तराखंड मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विक्रम सिंह रावत भी मारे गए। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की विनोद देवी (66) और तुष्टि सिंह (19) की भी मौत हो गई।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना का क्या था कारण?
रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार के अनुसार, खराब मौसम के कारण शून्य दृश्यता संभवतः दुर्घटना का कारण बनी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जाएगी।
चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाएं दो दिनों के लिए निलंबित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि केदारनाथ से लौट रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाओं को रविवार को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हेलीकॉप्टर में 5 यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार था। हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से सुबह 05:10 बजे उड़ान भरी और 05:18 बजे श्री केदारनाथ जी हेलीपैड पर उतरा। हेलीकॉप्टर ने 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए फिर से उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हादसा
यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना अहमदाबाद में लंदन के लिए एयर इंडिया की उड़ान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा जिस मेडिकल हॉस्टल पर प्लेन गिरा वहां भी कई लोग इस हादसे की चपेट में आ गए। इस प्लेन क्रैश में 274 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई।
8 मई और 7 जून को भी हेलीकॉप्टर हादसा
इससे पहले, 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 7 जून को केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिसमें पायलट घायल हो गया था, लेकिन पांच श्रद्धालु सुरक्षित बचा लिए गए थे।
ये भी पढ़ें-