Wednesday, June 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Kedarnath Helicopter Crash: किस्मत ने खेला ऐसा खेल, बच्ची और मां-बाप की मौत, बच गया बस बेटा

Kedarnath Helicopter Crash: किस्मत ने खेला ऐसा खेल, बच्ची और मां-बाप की मौत, बच गया बस बेटा

Kedarnath Helicopter Crash: रुद्रप्रयाग में रविवार तड़के हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। इनमें महाराष्ट्र का एक कपल और उसकी दो साल की बेटी भी शामिल थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 15, 2025 19:13 IST, Updated : Jun 15, 2025 19:24 IST
रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
Image Source : PTI रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में मरने वाले 7 लोगों में महाराष्ट्र के यवतमाल का भी एक परिवार शामिल है, जिसमें एक दंपत्ति और उनकी दो साल की बेटी थी, जबकि उनका बेटा बच गया, क्योंकि वह अपने दादा के साथ महाराष्ट्र में ही रुक गया था। रविवार को रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड के जंगलों में खराब दृश्यता के बीच हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जो हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम से लौट रहे थे। सभी सातों लोगों के शव बुरी तरह से जल गए।

व्यवसायी के साथ पत्नी और बेटी की मौत

यवतमाल के जिस परिवार की इस दुर्घटना में मौत हुई, उनमें राज कुमार जायसवाल (एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी), उनकी पत्नी श्रद्धा और उनकी दो साल की बेटी काशी शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने महाराष्ट्र के वानी के पूर्व विधायक विश्वास नांदेकर के हवाले से यह जानकारी दी। जायसवाल अपने परिवार के साथ 12 जून को केदारनाथ मंदिर जाने के लिए यवतमाल के वानी से निकले थे।

दंपति का बेटा विवान इस हादसे में बच गया, क्योंकि वह अपने दादा के साथ महाराष्ट्र के पांढरकवडा में रुका था और परिवार के साथ यात्रा पर नहीं गया था। हेलीकॉप्टर के पायलट राजवीर सिंह चौहान और बद्रीनाथ-उत्तराखंड मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विक्रम सिंह रावत भी मारे गए। इनके अलावा उत्तर प्रदेश की विनोद देवी (66) और तुष्टि सिंह (19) की भी मौत हो गई।

हेलीकॉप्टर दुर्घटना का क्या था कारण?

रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार के अनुसार, खराब मौसम के कारण शून्य दृश्यता संभवतः दुर्घटना का कारण बनी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा की जाएगी।

केदारनाथ मंदिर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Image Source : PTI
केदारनाथ मंदिर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाएं दो दिनों के लिए निलंबित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि केदारनाथ से लौट रहे एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाओं को रविवार को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हेलीकॉप्टर में 5 यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार था। हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी से सुबह 05:10 बजे उड़ान भरी और 05:18 बजे श्री केदारनाथ जी हेलीपैड पर उतरा। हेलीकॉप्टर ने 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए फिर से उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।"

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद हादसा

यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना अहमदाबाद में लंदन के लिए एयर इंडिया की उड़ान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुई है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा जिस मेडिकल हॉस्टल पर प्लेन गिरा वहां भी कई लोग इस हादसे की चपेट में आ गए। इस प्लेन क्रैश में 274 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई।

8 मई और 7 जून को भी हेलीकॉप्टर हादसा

इससे पहले, 8 मई को गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 7 जून को केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिसमें पायलट घायल हो गया था, लेकिन पांच श्रद्धालु सुरक्षित बचा लिए गए थे।

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement