Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Odisha: खुद की शादी में नहीं आए BJD विधायक, पत्नी ने करवा दी FIR

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक विजय शंकर दास के अपनी ही शादी में नहीं आने पर शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Swayam Prakash Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: June 18, 2022 23:35 IST
Case filed against BJD MLA for not attending his own wedding- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Case filed against BJD MLA for not attending his own wedding

Highlights

  • बीजू जनता दल के विधायक के खिलाफ केस दर्ज
  • अपनी ही शादी में नहीं आने पर पत्नी ने कराई FIR
  • मैरिज रजिस्ट्रार कार्यालय नहीं पहुंचे विजय शंकर दास

Odisha: ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक विजय शंकर दास के अपनी ही शादी में नहीं आने पर शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक तिरतोल के विधायक दास (30) के खिलाफ जगतसिंहपुर सदर थाने में एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। महिला ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वादा करने के बावजूद वह शुक्रवार को मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में नहीं आए। 

मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस नहीं पहुंचे विधायक

जगतसिंहपुर सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवास साहू के मुताबिक आरोपी विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक महिला और विधायक ने 17 मई को मैरिज रजिस्ट्रार के कार्यालय में आवेदन किया था। हालांकि, महिला अपने परिवार के साथ 30 दिनों के निर्धारित समय के बाद शुक्रवार को शादी की औपचारिकताओं के लिए वहां पहुंची, लेकिन विधायक विजय शंकर दास नहीं आए। 

पत्नी को मिल रही विधायक के परिवार से धमकी 

विधायक ने कहा है कि उन्होंने महिला से शादी करने से इनकार नहीं किया है और वह 60 दिनों के भीतर शादी का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “शादी के पंजीकरण के लिए और 60 दिन बाकी हैं। इसलिए, मैं नहीं आया। मुझे उसने या किसी और ने विवाह पंजीयक के कार्यालय जाने के लिए सूचित नहीं किया।” महिला ने दावा किया कि वह तीन साल से दास के साथ रिश्ते में थी और उन्होंने तय तारीख पर उससे शादी करने का वादा किया। महिला ने आरोप लगाया, “लेकिन दुर्भाग्य से, उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य मुझे धमकी दे रहे हैं। उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया और वह मेरे फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहा हैं।” 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement