ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (VIMSAR) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। यहां इलाज करा रहे एक युवक ने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की। पहली बार उसने अपने घर पर गला काट कर जान गंवाने की कोशिश की। जब वह अस्पताल पहुंचा तो यहां भी उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। अस्पताल के स्टाफ और मौजूद लोगों की सतर्कता के कारण उसकी जान बच गई।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बरगढ़ जिले के भाटिगांव निवासी 29 वर्षीय सुबीर सिर्दार ने मंगलवार रात किसी धारदार चीज से अपना गला काट लिया था। गंभीर हालत में उसे पहले बरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर बुधवार तड़के उसे बेहतर इलाज के लिए VIMSAR रेफर कर दिया गया।
VIMSAR पहुंचने पर सुबीर का कैजुअल्टी वार्ड में प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने उसकी चोट को गंभीर मानते हुए उसे ईएनटी विभाग में भेजा और बुधवार सुबह 11:30 बजे ऑपरेशन का समय तय किया। सुबीर को ऑपरेशन थिएटर के बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया, लेकिन इसी दौरान वह किसी को बिना बताए वहां से निकल गया।
दूसरी बार खुदकुशी की कोशिश
अस्पताल से बाहर निकलने के बाद वह ईएनटी विभाग की बिल्डिंग की छत पर पहुंच गया और वहां से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। वह पहली मंजिल से नीचे कूद गया, लेकिन अस्पताल के स्टाफ और अन्य लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बचा लिया।
इस घटना के बाद सुबीर को फिर से कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। अधिकारियों के अनुसार, सुबीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है, जिसके कारण वह बार-बार ऐसे खतरनाक कदम उठा रहा है। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है और उसका इलाज जारी है।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-