Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मौत के पीछे भागता मरीज! गला काट कर पहुंचा अस्पताल, वहां भी बिल्डिंग से लगा दी छलांग

मौत के पीछे भागता मरीज! गला काट कर पहुंचा अस्पताल, वहां भी बिल्डिंग से लगा दी छलांग

आत्महत्या की कोशिश में बुरी तरह से जख्मी एक युवक को VIMSAR में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दूसरी बार आत्महत्या करने की कोशिश की। अस्पताल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 13, 2025 05:26 pm IST, Updated : Aug 13, 2025 05:30 pm IST
वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च

ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (VIMSAR) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई हैं। यहां इलाज करा रहे एक युवक ने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की। पहली बार उसने अपने घर पर गला काट कर जान गंवाने की कोशिश की। जब वह अस्पताल पहुंचा तो यहां भी उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। अस्पताल के स्टाफ और मौजूद लोगों की सतर्कता के कारण उसकी जान बच गई।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, बरगढ़ जिले के भाटिगांव निवासी 29 वर्षीय सुबीर सिर्दार ने मंगलवार रात किसी धारदार चीज से अपना गला काट लिया था। गंभीर हालत में उसे पहले बरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर बुधवार तड़के उसे बेहतर इलाज के लिए VIMSAR रेफर कर दिया गया।

VIMSAR पहुंचने पर सुबीर का कैजुअल्टी वार्ड में प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने उसकी चोट को गंभीर मानते हुए उसे ईएनटी विभाग में भेजा और बुधवार सुबह 11:30 बजे ऑपरेशन का समय तय किया। सुबीर को ऑपरेशन थिएटर के बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया, लेकिन इसी दौरान वह किसी को बिना बताए वहां से निकल गया।

दूसरी बार खुदकुशी की कोशिश

अस्पताल से बाहर निकलने के बाद वह ईएनटी विभाग की बिल्डिंग की छत पर पहुंच गया और वहां से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। वह पहली मंजिल से नीचे कूद गया, लेकिन अस्पताल के स्टाफ और अन्य लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बचा लिया।

इस घटना के बाद सुबीर को फिर से कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। अधिकारियों के अनुसार, सुबीर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है, जिसके कारण वह बार-बार ऐसे खतरनाक कदम उठा रहा है। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है और उसका इलाज जारी है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

सोनिया गांधी पर बीजेपी का आरोप- नागरिकता मिलने से पहले ही वोटर लिस्ट में जुड़ गया था नाम; '45 साल पुराना दस्तावेज' जारी

श्री बांके बिहारी मंदिर 'न्यास' के गठन के लिए विधेयक पेश, चढ़ावा, संपत्ति और प्रशासन पर किसका अधिकार होगा?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement