Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mann ki Baat: 'मन की बात' में PM मोदी ने छठ पूजा का किया जिक्र, त्योहारों में स्वदेशी खरीदने की अपील

Mann ki Baat: 'मन की बात' में PM मोदी ने छठ पूजा का किया जिक्र, त्योहारों में स्वदेशी खरीदने की अपील

पीएम मोदी ने आज मन की बात' कार्यक्रम के 126वें एपिसोड के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। नए जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला 'मन की बात' कार्यक्रम था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 28, 2025 11:01 am IST, Updated : Sep 28, 2025 11:52 am IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 126वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने,और नारी शक्ति के साथ नौसेना के पराक्रम की सराहना की।

छठ पूजा को UNESCO सूची में शामिल कराने का प्रयास

पीएम मोदी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर ले जाने के संकल्प पर बात की। पीएम ने खुशी जताई कि भारत सरकार छठ महापर्व को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची (Intangible Cultural Heritage List) में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, "जब छठ पूजा UNESCO सूची में शामिल हो जाएगी, तो दुनिया के कोने-कोने में लोग इसकी भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर पाएंगे।"

उन्होंने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति को जीवित रखते हैं। छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित एक पवित्र त्योहार है, जो अब सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि एक वैश्विक त्योहार बन रहा है। पीएम ने यह भी याद दिलाया कि सरकार के ऐसे ही प्रयासों से कुछ समय पहले कोलकाता की दुर्गा पूजा को भी UNESCO की सूची में जगह मिली थी।

लता दीदी से गहरा जुड़ाव

पीएम मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और 'स्वदेशी' को अपनाने का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि लता दीदी के गीत मानवीय भावनाओं को झकझोरने वाले होते हैं। उनके देशभक्ति गीत प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया कि लता दीदी हर साल उन्हें राखी भेजना कभी नहीं भूलती थीं।

गांधी जयंती पर 'वोकल फॉर लोकल'

पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर, गांधी जयंती का जिक्र करते हुए स्वदेशी और खादी को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद खादी का आकर्षण फीका पड़ गया था, लेकिन पिछले 11 सालों में इसकी बिक्री काफी बढ़ी है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे 2 अक्टूबर को कुछ न कुछ खादी उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें कि ये स्वदेशी हैं। साथ ही #VocalforLocal के साथ सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी करें।

नौसेना की बहादुर अफसर

पीएम ने बताया कि कैसे भारतीय उद्यमी और महिलाएं परंपरा और इनोवेशन को मिलाकर सफलता की नई कहानियां लिख रहे हैं। पीएम ने नौसेना की दो बहादुर महिला अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा का परिचय कराया, जिन्होंने 'नाविका सागर परिक्रमा' के दौरान अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।

सफलता की कहानियां सुनाईं

पीएम मोदी ने कहा, "अशोक जगदीसन और प्रेम सेल्वराज ने कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर घास और केले के रेशों से योगा मैट बनाए और हर्बल रंगों से कपड़ों की रंगाई की। इससे 200 परिवारों को रोजगार मिला।" उन्होंने बताया कि आशीष सत्यव्रत साहू ने आदिवासी बुनाई और वस्त्रों को 'जोहरग्राम' ब्रांड के जरिए वैश्विक मंच तक पहुंचाया है। मधुबनी की स्वीटी कुमारी ने मिथिला पेंटिंग को महिलाओं के लिए आजीविका का साधन बनाया है। उनके साथ 500 से अधिक ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भरता की राह पर हैं।

ये भी पढ़ें-

Maharashtra weather: महाराष्ट्र में 72 घंटे का हाई अलर्ट, मुंबई, ठाणे समेत इन जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी; रेड अलर्ट जारी

Explainer: करूर से कुंभ और सतारा तक... 2003 से 1500 जिंदगियां लील गई भीड़ की बेकाबू लहर; क्यों नहीं थमते ये हादसे?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement