Thursday, November 30, 2023

देश को मिलने जा रहीं 9 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

देश को एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है। इस बार 24 सितंबर को पीएम मोदी इसकी सौगात देंगे और इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन वंदे भारत को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

Reported By : Devendra Parashar Written By : Rituraj Tripathi Updated on: September 23, 2023 14:08 IST
Vande Bharat- India TV Hindi
Image Source : FILE/PTI वंदे भारत

नई दिल्ली: देश को एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। पीएम मोदी 24 सितंबर को इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे। ये 9 नई वंदे भारत ट्रेनें ग्यारह राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगे और लोगों को आने-जाने के लिए एक सुगम माध्यम देंगी। इन ट्रेनों के संचालन से पुरी, मदुरै और तिरूपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी। ये ट्रेनें काफी तेज होंगी, जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पीएम का कार्यक्रम कब?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2023 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई वंदे भारत ट्रेनें देशभर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

कौन सी हैं ये 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस?

  1. उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. विजयवाड़ा - चेन्नई (रेनिगुंटा के माध्यम से) वंदे भारत एक्सप्रेस
  5. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  6. कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
  7. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
  8. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  9. जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

इन राज्यों की कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

ये नौ ट्रेनें ग्यारह राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। ये ट्रेनें अपने मार्गों पर सबसे तेज ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी। इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी। 

ये भी पढ़ें: 

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, CM गहलोत के करीबी मंत्री के खिलाफ माइंस हड़पने और चोरी को लेकर मामला दर्ज

कनाडा में निज्जर की हत्या मामले में ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर ने कहा- मुझे जो जानकारी दी गई, वो इंटरनेट पर भी मौजूद

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन