Tuesday, March 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत आएगा रूस का महाबली 'Su-57' लड़ाकू विमान, एयरो इंडिया में भाग लेगा 5वीं पीढ़ी का जेट

भारत आएगा रूस का महाबली 'Su-57' लड़ाकू विमान, एयरो इंडिया में भाग लेगा 5वीं पीढ़ी का जेट

बेंगलुरू में 10 फरवरी से एशिया के सबसे बड़े एयरो शो 'एयरो इंडिया' का आयोजन शुरू होगा। इस आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एयरो इंडिया में रूस अपना सबसे घातक लड़ाकू विमान भेजने वाला है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Feb 06, 2025 18:25 IST, Updated : Feb 06, 2025 19:19 IST
Su-57 लड़ाकू विमान।
Image Source : AP Su-57 लड़ाकू विमान।

एयरो इंडिया 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। एयरो इंडिया का आयोजन 10 फरवरी से शुरू होगा और 5 दिनों तक चलेगा। येलहंका एयर फोर्स स्टेशन में होने वाले इस एयरो शो में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी। ये शो दुनिया को भारत की हवाई ताकत का परिचय करवाएगा। सोमवार को हिंदुस्तान की ताकत की तस्वीरें देखने को मिलेगी। इस एयरो शो के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया जा रहा है। ये रिहर्सल सिर्फ बानगी है। सोमवार को बेंगलुरु के इतिहास में जांबाजी की एक नई कहानी लिखी जाएगी। वहीं, खबर सामने आई है कि इस एयरो शो में रूस अपने सबसे घातक लड़ाकू विमान सुखोई- Su-57 को भी भेज रहा है।

पहली बार भारत आएगा Su-57

इस बार एयरो शो में रूस का दम भी देखने को मिलेगा। भारत में रूसी दूतावास ने ये जानकारी दी है कि पहली बार रूस के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट सुखोई-57 भारत आ रहा है। रूस लगातार Su-57 की ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है। Su-57 की स्पीड 2600 km/hr है, Su-57 में 12 हार्डप्वाइंट्स हैं, छह अंदर और छह बाहर, इसमें कई शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग रेंज के हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, गाइडेड एरियल बम लग सकते हैं।

Su-57 की खूबियां

Su-57 का स्टेल्थ सिस्टम बिना स्पीड कम किए और बिना मैन्यूवरिबिलिटी को नुकसान पहुंचाए काम करता है,इससे कॉम्बैट में और बचकर निकलने में फायदा मलता है। रूसी फाइटर जेट एक मल्टी-रोल फाइटर जेट है। यह कई तरह के ऑपरेशन कर सकता है। एयर सुपीरियरिटी से लेकर स्ट्राइक मिशन तक हर काम को करने में माहिर इस Su-57 फाइटर जेट की कॉम्बैट रेंज 1250 किलोमीटर है। ये अधिकतम 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है। Su-57 सुपरसोनिक है।  इसकी सुपरसोनिक रेंज 1500 KM है। इस फाइटर जेट की लंबाई 65.11 फीट, विंगस्पैन 46.3 फीट और ऊंचाई 15.1 फीट है।

वायुसेना ने की रिहर्सल

पिछले कुछ सालों में भारतीय वायुसेना कितनी मजबूत और आत्मनिर्भर हुई है उसकी एक झलक रिहर्सल में देखने को मिली। रक्षा क्षेत्र में आत्म निर्भर भारत की तस्वीर को दिखाते हुए HAL ने अपने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ALH, लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर LUH को जोड़कर एक आत्मनिर्भर फॉर्मेशन तैयार की है जिसकी एक झलक फुल ड्रेस रिहर्सल में भी देखने को मिली। रिहर्सल के दौरान हमारे अपने हल्के लड़ाकू विमान LCA तेजस ने हैरत अंगेज हवाई करतब दिखाकर लोगों को मोह लिया तो वहीं सुखोई 30 ने भी बेंगलुरू के आसमान में अपना दम दिखाया है। आधुनिक हल्के लड़ाकू विमान राफेल की आसमान में गर्जना का भी लोगों को बेसब्री से इंताजर है।

एयरो इंडिया शो के लिए रिहर्सल।

Image Source : PTI
एयरो इंडिया शो के लिए रिहर्सल।

सूर्यकिरण की टीम भी लेगी हिस्सा

एयरो शो 2025 में हिंदुस्तान की सबसे बेस्ट एयरोबेटिक टीम सूर्यकिरण की टीम भी अपने सांस रोक देने वाले एरियल मेनुवर्स से लोगों का मनोरंजन करेगी। जेट ट्रेनर फ्लाइट हॉक MK 132 के जरिए सूर्यकिरण टीम यानी स्केट के हैरत अंगेज हवाई करतबों की झलक रिहर्सल के दौरान भी देखने को मिली। सूर्यकिरण टीम के हर एक मेनुवर से वहां मौजूद लोग उत्साह से भर गए और रोमांचित हो गए।

क्या है एयरो इंडिया का मकसद?

10 फरवरी से 5 दिनों तक चलने वाली एशिया की सबसे बड़ी हथियारों की प्रदर्शनी एयरो इंडिया में भारतीय वायु सेना के हवाई प्रदर्शन के साथ-साथ प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा व्यापार का तालमेल देखने को मिलेगा। देश में रक्षा अनुसंधान एवं विकास के सभी स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाने के मकसद से डीआरडीओ, 15वें एयरो इंडिया के दौरान स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा। एयरो शो 2025 का उद्देश्य भी मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाते हुए डोमेस्टिक एविएशन इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का मिराज-2000 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

तिरुपति मंदिर बोर्ड से भाजपा ने की मांग, कहा- 1 हजार गैर हिंदू कर्मचारियों को हटाया जाए

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement