Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'ट्रांसफर रोकने के लिए 30 लाख मांगे', सब-इंस्पेक्टर की मौत के बाद विधायक पर गंभीर आरोप

'ट्रांसफर रोकने के लिए 30 लाख मांगे', सब-इंस्पेक्टर की मौत के बाद विधायक पर गंभीर आरोप

दिवंगत सब-इंस्पेक्टर परशुराम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक और उनका बेटा उनके पति से ट्रांसफर रोकने के लिए 30 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

Reported By : T Raghavan Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Aug 03, 2024 09:00 pm IST, Updated : Aug 03, 2024 10:12 pm IST
Congress MLA, Sub-inspector Congress MLA, Karnataka News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिवंगत सब-इंस्पेक्टर परशुराम।

यादगीर: कर्नाटक के यादगीर जिले में एक युवा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की रहस्यमय हालात में मौत के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सूबे में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक इस विवाद की जद में आते दिखाई दे रहे हैं। मृतक PSI परशुराम की पत्नी श्वेता ने कांग्रेस विधायक चेन्नारेड्डी पाटिल तुन्नूर और उनके बेटे पर उनके पति को मानसिक रूप से परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है। श्वेता ने कांग्रेस विधायक और उनके बेटे पर आरोप लगाया कि वे उनके पति का ट्रांसफर रोकने के लिए 30 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर परशुराम की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परशुराम की मौत के बाद उनकी पत्नी श्वेता ने यादगीर टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और दलित संगठनों के साथ मिलकर अपने पति की मौत की  जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि यादगीर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 352, 108, 3(5) और एससी और एसटी की धारा 3(2), 3(1) के तहत FIR दर्ज की है। भारी विरोध को देखते हुए कर्नाटक की सरकार भी हरकत में आ गई है और इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

‘मैं 8 महीने की गर्भवती हूं’

पति की मौत के बाद श्वेता ने कहा, ‘मुझे क्या कहना चाहिए? हमारे पति के सहकर्मी हमारा सहयोग कर रहे हैं। हमारे पति ने विधायक द्वारा पैसे की मांगने की बात कही थी। इसकी जांच होनी चाहिए। हालांकि, हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और विधायक की यहां मौजूदगी की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे नहीं आए हैं। क्यों? उन्होंने पैसे की मांग की और जाति के कारण मेरे पति को निशाना बनाया गया। एसपी ने हमें बुलाया। मैं 8 महीने की गर्भवती हूं। मैं फिर से कहना चाहती हूं कि एक ईमानदार अफसर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।’ (इनपुट: IANS)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement