Thursday, May 02, 2024
Advertisement

Air India की फ्लाइट में महिला पर 'पेशाब' करने वाला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरू से पकड़ा

बेंगलुरु से गिरफ्तार किए गए शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में एक महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : India TV News Desk Updated on: January 07, 2023 12:17 IST
Air India, Air India Pee Shankar Mishra- India TV Hindi
Image Source : PTI शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी करने का आरोप है।

नई दिल्ली: Air India की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी करने करने वाले शख्स शंकर मिश्रा को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी को बेंगलुरु से दिल्ली लाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है। इससे पहले एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर उसकी कंपनी ने बड़ी कार्रवाई की थी। आरोपी बहुराष्ट्रीय कंपनी में वेल्स फारगो में काम करता था, जिसके बाद अब उसकी कंपनी ने उसे काम से निकाल दिया। कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि इस घटना का उन्हें खेद है।

मिश्रा के पिता ने आरोपों को बताया था झूठा

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को महिला के कुछ संदेशों को साझा करते हुए यह दावा किया कि उन्होंने यह कथित हरकत माफ कर दी थी और शिकायत दर्ज कराने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। मिश्रा के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 15 हजार रुपये का भुगातन किया था, जिसे बाद में पीड़िता के परिवार ने लौटा दिया था। वहीं, शंकर मिश्रा के पिता ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके बेटे पर लगे आरोप 'पूरी तरह झूठे' हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने खाना खाया और उड़ान के दौरान सो गया। वह 34 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकता है। उसकी पत्नी और एक बेटी है।'

एयर इंडिया की फ्लाइट में उस दिन क्या हुआ था?
चौंकाने वाली एक घटना के तहत पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयार्क-दिल्ली उड़ान के बिजनेस क्लास में मिश्रा ने नशे की स्थिति में कथित रूप से एक बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर कथित रूप से पेशाब कर दिया था। मिश्रा ने अपने वकीलों, इशानी शर्मा और अक्षत वाजपेयी के जरिए जारी बयान में कहा कि उन्होंने 28 नवंबर को ही महिला के कपड़े एवं बैग धुलवा दिये थे और 30 नवंबर को उनके पास भेज दिये थे। बयान में कहा गया है, ‘व्हाट्सअप पर आरोपी और महिला द्वारा एक दूसरे को भेजे गये संदेश स्पष्ट दर्शाते हैं कि आरोपी ने 28 नवंबर को ही कपड़े एवं बैग साफ करवा दिये थे और 30 नवंबर को उनके पास भेज दिये थे।’

'हमने पेटीएम से महिला को भेज दिए थे पैसे'
आरोपी मिश्रा ने अपने बयान में कहा था, ‘महिला ने अपने संदेश में साफ तौर पर इस कथित हरकत को माफ किया है और शिकायत दर्ज नहीं कराने की मंशा प्रदर्शित की है। महिला की शिकायत एयरलाइन द्वारा पर्याप्त मुआवजा के भुगतान के सिलसिले में है जिसे उन्होंने 20 दिसंबर, 2022 को आगे की शिकायत में उठाया।’ बयान में कहा गया है कि आरोपी ने दोनों पक्षों के बीच जितने मुआवजे पर सहमति बनी, उसका 28 नवंबर को ही पेटीएम के माध्यम से भुगतान कर दिया, लेकिन करीब एक महीने बाद 19 दिसंबर को उनकी बेटी ने ये पैसे लौटा दिए।

'घटना का कोई भी चश्मदीद नहीं, सब सुनी-सुनाई बातें'
मिश्रा ने अपने बयान में कहा है,‘केबिन क्रू की जांच समिति के सामने दर्ज बयान बताते हैं कि इस घटना का कोई चश्मदीद नहीं है और सारी कहानी बस सुनी सुनायी बातों पर आधारित हैं । दोनों पक्षों के बीच विवाद निपटान की केबिन क्रू द्वारा सौंपे गये बयान में पुष्टि हुई है। आरोपी को देश की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और वह जांच प्रक्रिया में सहयोग करेगा।’ बुधवार को दर्ज की गयी FIR के मुताबिक, महिला ने क्रू को बताया था कि वह पेशाब करने वाले का चेहरा नहीं देखना चाहती थी। जब उसे उसके सामने लाया गया और वह ‘रो रहा था और माफी मांग रहा था।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement