अमेरिका ने भारत के ऊपर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ को लागू कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी भारत के निर्यात पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया था। यानी भारत अब कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है। इस मुद्दे पर India TV से बातचीत करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ी बात कही है। बाबा रामदेव ने भारत के लोगों से अमेरिकी सामाग्रियों के बहिष्कार की अपील की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है।
अमेरिकी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल देश के साथ धोखा- बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा- "भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। एपल के शोरूम पर भारत का कोई भी जागरूक और देशभक्त नागरिक नहीं दिखना चाहिए जब तक कि डोनाल्ड ट्रंप के होश न ठिकाने न आ जाएं।" बाबा रामदेव ने केएफसी, मैक-डी, सब-वे आदि में जाने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा-"कोका कोला, पेप्सी, नाइकी जैसे कंपनियों का पूर्ण बहिष्कार किया जाना चाहिए। इस वक्त कोई भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहा है वो देश के साथ धोखा है। लाखों लोगों ने बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई है। ये आर्थिक आजादी की लड़ाई है। इस बार अपमान का बदला सभी लोगों को मिलकर लेना चाहिए।"
डोनाल्ड ट्रंप ने गलती कर दी है- बाबा रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा- "डोनाल्ड ट्रंप ने गलती कर दी है कि इतने बड़े उपभोक्ता जिस देश में हैं उसे छेड़ दिया है। भारत अगर चीन, रूस, मध्य पूर्व के देशों और यूरोप के देशों के साथ मिलकर नया गठबंधन बना लेता है तो डॉलर सीधा आधा हो सकता है। डॉलर अपनी करेंसी की ताकत के बल पर डॉलर नहीं है। पूरे विश्व में व्यापार डॉलर में होगा ये एक दादागिरी है। इसे राजनीतिक, लोकतांत्रिक या तानाशाही कहो लेकिन ये सरेआम दादागिरी-गुंडागर्दी है। इधर से भारतीयों को बहिष्कार करना पड़ेगा। हमें शत्रु के साथ शत्रु की तरह ही व्यवहार करना पड़ेगा। अमेरिका को झुकाने के लिए ये करना पड़ेगा।"
बाबा रामदेव ने बताया स्वदेशी का अर्थ
बाबा रामदेव ने कहा- "स्वदेशी के तीन अर्थ है। भारत में बना हुआ, भारतीयों के पैसों से विश्व के लिए बना हुआ और तीसरा स्वदेशी अर्थव्यस्था, कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, स्वधर्म का गौरव और स्वदेश के लिए अपना सबकुछ आहूत करने का संकल्प। भारत को नए कीर्तिमान गढ़ने पड़ेंगे। पूरी दुनिया भारत में आकर उपचार ले। पूरी दुनिया की शिक्षा, चिकित्सा, ऑर्गैनिक कृषि लोग हमसे सीखें। भारत को चीन की तरह मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनना चाहिए।"
टैरिफ वॉर के बीच जर्मन अखबार का दावा, ट्रंप ने 4 बार की कॉल, PM मोदी ने नहीं दिया जवाब