Thursday, May 02, 2024
Advertisement

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 8 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुःख

पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: July 29, 2023 18:34 IST
tamilnadu- India TV Hindi
Image Source : तस्वीर सांकेतिक है तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका

कृष्णागिरी: तमिलनाडु के कृष्णागिरी की एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक धमाका हो गया। इस धमाके में 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके साथ कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। कृष्णागिरी के पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से अब तक कुल आठ लोगों की मौत की खबर है। जानकरी के अनुसार, मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

पीएम ने जताया दुःख और सहायता राशि का किया ऐलान 

तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, यहां कई लोगों की मौत हो गई। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। पीएम ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि पीएमएनआरएफ से देने का ऐलान किया।

पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि जिले के पझयापेट्टाई में पटाखा फैक्टरी के गोदाम में अचानक विस्फोट होने की घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास कुछ दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और दमकल सेवा के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं तथा राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक पटाखा यूनिट में विस्फोट में दो महिला मजदूरों की जान चली गई थी।  

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement