Monday, May 20, 2024
Advertisement

कर्नाटक के यादगिर जिले में भयानक हादसा, पांच लोगों की मौत और 10 से ज्यादा घायल

कर्नाटक के यादगिर जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यादगिर जिले के पड़िहारा गांव में एक वाहन के सोमवार देर रात को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: June 06, 2023 15:03 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

कर्नाटक के यादगिर जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यादगिर जिले के पड़िहारा गांव में एक वाहन के सोमवार देर रात को सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार की थी कि इससे पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, ये लोग आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले के अतमाकुर तालुक के वेल्लागुड गांव से हैं और कलबुर्गी जिले में ख्वाजा बंदे नवाज उर्स मेले में शिरकत करने जा रहे थे। 

13 अन्य लोग घायल

पुलिस ने बातया कि देर रात करीब दो बजे यादगिर जिले के पड़िहारा गांव में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला और एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को कलबुर्गी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मध्य प्रदेश: एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। यहां ट्रक पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया। बाइक सवार पति-पत्नी और दो बेटे ट्रक के नीचे दब गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर को भी चोटें आई है जिसे सरदारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश डामोर अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ पीथमपुर से झाबुआ बाइक से जा रहे थे, तभी इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर माछलिया घाट के पास भंडारिया गांव में एक ट्रक पलट गया और राकेश की बाइक इस ट्रक की चपेट में आ गई। बाइक पर सवार राकेश उनकी पत्नी संगीता और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement