Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश का पहला AI टेंपल बनेगा तिरुमाला मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर बढ़ेगी सिक्योरिटी; जानें और क्या-क्या करेगा

देश का पहला AI टेंपल बनेगा तिरुमाला मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर बढ़ेगी सिक्योरिटी; जानें और क्या-क्या करेगा

आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुमाला मंदिर देश का पहला एआई मंदिर बनने जा रहा है। यहां सीएम ने एआई संचालित तीर्थयात्री एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया है। इससे न सिर्फ भीड़ को मैनेज करने में मदद मिलेगी बल्कि मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ेगी। एआई से ऐसे ही कई और काम आसान होंगे।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Sep 27, 2025 01:40 pm IST, Updated : Sep 27, 2025 01:40 pm IST
तिरुमाला मंदिर में लगे एआई कैमरे।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE PHOTO तिरुमाला मंदिर में लगे एआई कैमरे।

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में तिरुमला में एआई संचालित तीर्थयात्री एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया। तीर्थयात्रा पारिस्थितिकी तंत्र के लिए इसे भारत के पहला एआई-एकीकृत कमान बताया जा रहा है। इसकी खास बात ये है कि यह एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC) सटीक समय पर भीड़ का पूर्वानुमान लगाकर बता देता है, कतारों को तेजी से बढ़ाने में सक्षम है और तिरुमाला में सुरक्षा एवं साइबर खतरे की निगरानी को बढ़ाता है। ऐसे में मंदिर में आने वाली भीड़ पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकेगा।

एआई कैमरों से क्या-क्या होगा लाभ?

एक विज्ञप्ति में बताया गया, "मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमला में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया।" वैकुंठम क्यू कॉम्प्लेक्स-प्रथम में स्थापित यह सुविधा उन्नत कैमरों, 3D स्थितिजन्य मानचित्रों और एक समर्पित तकनीकी टीम द्वारा निगरानी किए जाने वाले लाइव डैशबोर्ड को एकीकृत करती है, जो तीर्थयात्रियों के अनुभव और मंदिर प्रशासन के लिए एक नया मानक स्थापित करेगी। यह भीड़ का पूर्वानुमान और कतार विश्लेषण, सुरक्षा, साइबर खतरे की खुफिया जानकारी, उत्कृष्टता का संचालन केंद्र और कई अन्य भविष्योन्मुखी सुविधाएं प्रदान करता है। ICCC उन्नत एआई, चेहरे का विश्लेष और 3डी विजुअलाइजेशन का लाभ उठाता है, जिसमें उच्च-प्रदर्शन कंप्यूट समर्थन के साथ वास्तविक समय की जानकारी और कार्रवाई के लिए मल्टी-स्ट्रीम वीडियो और इवेंट डेटा को संसाधित किया जाता है। 

मंदिर में लगाए गए 6 हजार से अधिक AI कैमरे

टीडीपी की विज्ञप्ति में कहा गया कि 6,000 से अधिक एआई कैमरे तिरुमला की निगरानी और सुरक्षा करते हैं, तथा यह प्रणाली हर मिनट 3.6 लाख पेलोड और प्रतिदिन 51.8 करोड़ घटनाओं का प्रसंस्करण करती है। तीर्थयात्रियों के लिए लाभ में छोटी और अधिक पूर्वानुमानित कतारें, त्वरित सहायता और हर कदम पर स्पष्ट जानकारी शामिल है, जबकि मंदिर के कर्मचारियों को एकीकृत स्थितिजन्य जागरूकता, सुरक्षा उपकरण और एआई अंतर्दृष्टि का लाभ मिलेगा जिससे वे मुद्दों को तेजी से हल कर सकेंगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

'मौलाना भूल गया था किसका शासन है, उपद्रवियों को 7 पीढ़ियां याद आएंगी'; बरेली हिंसा पर CM योगी का बड़ा बयान

बरेली हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, 5 दिन से चल रही थी प्लानिंग; आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी में योगी सरकार

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement