Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिरुपति मंदिर के लड्डुओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर की ये बड़ी मांग

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर की ये बड़ी मांग

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल मिलाए जाने का आरोप है। ये आरोप आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लगाए हैं। इसके लिए सीएम ने लैब की रिपोर्ट भी दिखाई है।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Sep 27, 2024 23:27 IST, Updated : Sep 27, 2024 23:36 IST
सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में कथित रूप से पशुओं की चर्बी मिलने के मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट याचिका लगाई है। इस पर अब सुप्रीम कोर्ट सोमवार (30 सितंबर) को सुनवाई करेगा। 

सीएम नायडू के आरोपों की हो जांच

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के आरोपों की जांच की मांग की है। नायडू ने आरोप लगाया है कि तिरुपति तिरुमाला मंदिर के प्रसाद में पशुओं के मांस और अन्य सड़े हुए पदार्थों की मिलावट की गई है।

SIT द्वारा कराई जाए जांच

जबकि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज के अधीन स्वतंत्र जांच समिति (SIT) बनाकर इन आरोपों की जांच कराए जाने की मांग की है।

ICAR के सदस्य ने की जांच की मांग

वहीं, दूसरी ओर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के एक सदस्य ने शुक्रवार को राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड- पशुधन एवं आहार विश्लेषण तथा अध्ययन केंद्र की हाल की उस रिपोर्ट की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिस रिपोर्ट में तिरूपति के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल की पुष्टि की गई है। 

राष्ट्रपति को लिखा पत्र

आईसीएआर के सदस्य वेणुगोपाल बदरवाड़ा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पांच पृष्ठ के पत्र में रिपोर्ट की शुचिता के बारे में चिंता जताई है। साथ ही देशभर के मंदिरों में ‘बिलोना देसी गाय घी’ के इस्तेमाल को अनिवार्य करने का आग्रह किया। 

स्वदेशी मवेशी विरासत के संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

इसके साथ ही उन्होंने दलील दी कि इस कदम से मंदिर के प्रसाद में विश्वास बहाल होगा और देश की स्वदेशी मवेशी विरासत के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। वेणुगोपाल बदरवाड़ा ने राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड- पशुधन एवं आहार विश्लेषण तथा अध्ययन केंद्र (NDDB-CALF) की रिपोर्ट के निष्कर्षों की व्यापक जांच का भी अनुरोध किया है। 

भाषा के इनपुट के साथ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement