Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले, दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार का जानिए 3 दिन के मौसम का हाल

गरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले, दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार का जानिए 3 दिन के मौसम का हाल

देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी काले बादल छाए हुए हैं। बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों और जिलों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 06, 2025 07:50 am IST, Updated : Oct 06, 2025 08:11 am IST
बारिश का अलर्ट- India TV Hindi
Image Source : PTI बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार में जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात भारी बारिश हुई। इसके चलते सोमवार सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। तापमान में भी काफी गिरावट आई है।

एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। इसका असर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) पर पड़ रहा है। इसके चलते ही मौसम में बदलाव हुआ है। एक बार फिर बारिश का दौर वापस आ गया है।

गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले तीन दिनों (7 से 9 अक्टूबर) तक मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ 4 अक्टूबर से सक्रिय हो चुका है, अगले कुछ दिनों तक इसका असर जारी रहेगा।

जानिए दिल्ली-NCR में 3 दिन के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को सुबह या दोपहर में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है, उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम 22-24 डिग्री के बीच। मंगलवार (8 अक्टूबर) और बुधवार (9 अक्टूबर) को बारिश की गतिविधि कम हो सकती है, लेकिन आंशिक बादल और हल्की बूंदाबांदी बनी रह सकती है।

यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

उत्तर प्रदेश में के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में सोमवार को बारिश के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री और न्यूनतम 20-22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। मंगल और बुधवार को पूर्वी यूपी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है, जो फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है।  

बुधवार और गुरुवार के बाद बिहार में मौसम होगा साफ

बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बिहार शरीफ और गया जैसे क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। मंगलवार को कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। बुधवार और गुरुवार को बादल छंट सकते हैं, लेकिन दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण नमी बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: 

'जल्द ही जाऊंगा संभल, I Love Muhammad में कुछ भी नहीं है गलत, लेकिन...,' छत्तीसगढ़ में बोले धीरेंद्र शास्त्री

जब को-पायलट बने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, शिवराज चौहान ने पटना से नई दिल्ली की हवाई यात्रा का शेयर किया अनुभव

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement