Friday, May 03, 2024
Advertisement

बिहार में NDA में एक और दरार ! क्या पासवान भी एनडीए से दूर जाएंगे?

बिहार में एनडीए में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर घमासान के बीच एलजेपी ने बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 19, 2018 23:39 IST
File Photo- India TV Hindi
File Photo

नई दिल्ली: बिहार में एनडीए में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर घमासान के बीच एलजेपी ने बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया। इसकी शुरुआत कल हुई.. जब एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग में देरी को लेकर नाराजगी भरे दो ट्वीट किए। चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में एनडीए अलायंस के नाजुक मोड़ से गुजरने की बात कही। 

चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इस मामले को सही समय पर हल नहीं किया गया... तो इससे एनडीए को नुकसान हो सकता है।

आज एलजेपी के सीनियर नेता और रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस ने चिराग पासवान की बातों को आगे बढ़ाया। पशुपति पारस ने कहा है कि बीजेपी 31 दिसंबर से पहले सीट बंटवारे पर फैसला करे। पशुपति पारस ने कहा कि एलजेपी को हर हाल में पिछले चुनाव की तरह 7 सीटें चाहिए। उन्होंने इशारों-इशारों में ये भी कह दिया कि अगर एक हफ्ते में बात नहीं बनी तो फिर आगे का फैसला किया जाएगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement