Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार उपचुनाव: BJP-JDU गठबंधन पर भारी पड़े तेजस्वी, अररिया और जहानाबाद में RJD की बड़ी जीत

बिहार उपचुनाव: BJP-JDU गठबंधन पर भारी पड़े तेजस्वी, अररिया और जहानाबाद में RJD की बड़ी जीत

बिहार में नीतीश-बीजेपी की सियासी इंजीनियरिंग को बड़ा झटका लगा है। 8 साल बाद बीजेपी-जेडीयू एक साथ चुनाव लड़ी थी...

Edited by: India TV News Desk
Updated : March 14, 2018 19:13 IST
tejashwi yadav- India TV Hindi
tejashwi yadav

पटना: बिहार की लोकसभा औैर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में गई है, जबकि भभुआ से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को 61788 मतों से पराजित किया। सरफराज को 509334 मत प्राप्त हुए और प्रदीप सिंह ने 447546 मत हासिल किए।

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा को 35333 मतों से हराया। यादव को 76598 मत प्राप्त हुए वहीं शर्मा को 41265 मत हासिल हुए जबकि भाकपा माले उम्मीवार कुंती देवी 8498 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवर शंभू पटेल को 14866 मतों से परास्त किया। रिंकी को 64413 मत प्राप्त हुए वहीं पटेल को 49547 मत मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह 3690 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

अररिया से सात उम्मीदवार, जहानाबाद से 14 उम्मीदवार तथा भभुआ से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement