Friday, April 26, 2024
Advertisement

पैगसस विवाद: राहुल अपने फोन की फॉरेंसिक जांच करवाएं- संबित पात्रा

संबित पात्रा ने आगे कहा कि पैगसस पर ही आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव संसद में उत्तर दे रहे थे, आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिया जा रहा था लेकिन आप लोगों ने कागज को मंत्री के हाथ से छीनकर फाड़ दिया, उसे हवा में फेंक दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 28, 2021 15:09 IST
Pegasus Rahul get his phone forensic test says Sambit Patra पैगासस विवाद: राहुल अपने फोन की फॉरेंसिक- India TV Hindi
Image Source : PTI पैगासस विवाद: राहुल अपने फोन की फॉरेंसिक जांच करवाएं- संबित पात्रा

नई दिल्ली. पैगसस जासूसी मामले पर राहुल गांधी ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फोन के अंदर नरेंद्र मोदी जी ने एक हथियार डाला है, मेरे खिलाफ वो हथियार का प्रयोग किया गया है।" इसके जवाब में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनपर पलटवार किया।

संबित पात्रा ने कहा, "अगर आपके फोन में हथियार डाल दिया गया है तो इतने दिन तक बैठे क्यों रहे, आप हथियार निकालने के लिए फॉरेंसिक डिपार्टमेंट गए क्या, पुलिस में एफआईआर की क्या आपने, उनके फोन में कोई हथियार नहीं है, जो चीज है ही नहीं उसका हथियार बनाकर संसद को रोकना और असली मुद्दों पर चर्चा न हो यही इनकी साजिश है। अगर आपके फोन में हथियार है तो तुरंत जाकर संसद के थाने में जाकर हथियार निकलवाइए।"

संबित पात्रा ने आगे कहा कि पैगसस पर ही आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव संसद में उत्तर दे रहे थे, आपके सभी प्रशनों के उत्तर दिया जा रहा था लेकिन आप लोगों ने कागज को मंत्री के हाथ से छीनकर फाड़ दिया, उसे हवा में फेंक दिया, ये जिम्मेदारी नहीं है बल्कि गैर जिम्मेदाराना व्यव्हार है। हम संसद में उत्तर दे रहे हैं।

पात्रा इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "हमें वो दिन भी याद है कि कैसे आपने उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का ऑर्डिनेंस फाड़कर कागज को उड़ाया था, ठीक उसी तरह आपसे सीखकर आपके अनुयायी मंत्रियों के कागजों को संविधान के सबसे बड़े मंदिर के पटल पर फाड़कर फेंक रहे हैं ये जिम्मेदारी नहीं है। राहुल और जिम्मेदारी एक साथ नहीं चल सकते हैं, राहुल का अर्थ ही गैरजिम्मेदारी है।" 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement