Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सुधार में वक्त लगेगा : सईद

सुधार में वक्त लगेगा : सईद

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मंगलवार को कहा कि सरकार राज्य की उम्मीदों पर खरी उतर सके, इसके लिए जनता को धर्य रखना होगा। छह महीने के लिए राज्य की

IANS
Published : May 05, 2015 05:01 pm IST, Updated : May 05, 2015 05:07 pm IST
सुधार में वक्त लगेगा :...- India TV Hindi
सुधार में वक्त लगेगा : सईद

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मंगलवार को कहा कि सरकार राज्य की उम्मीदों पर खरी उतर सके, इसके लिए जनता को धर्य रखना होगा। छह महीने के लिए राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी (श्रीनगर) में सरकार के सचिवालय की शुरुआत के लिए मंगलवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सईद ने कहा, "व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने में वक्त लगेगा।"

सईद ने जनता से धैर्य रखने और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गठबंधन सरकार को अपने वादे पूरे करने के लिए वक्त देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, "गठबंधन सरकार को सत्ता संभाले अभी दो महीने ही गुजरे हैं। कुछ लोग तो ऐसी बातें कर रहे हैं, जैसे हम सालों से सत्ता में हैं। एक रात में स्थिति नहीं बदली जा सकती, इसमें वक्त लगता है।"

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता बीते साल आई बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद करने की है। उन्होंने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और पुल एवं सड़क जैसी आधारभूत संरचना के निर्माण की बात कही।

उन्होंने कहा, "राज्य में रिक्तियों को भरने में पारदर्शिता बरती जाएगी। आपको ऐसी व्यवस्था देश भर में कहीं देखने को नहीं मिलेगी।"

अलगाववादी नेता मरसत आलम की रिहाई और पुन: गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "इसके लिए किसी तरह का दबाव नहीं था। यह उसके कर्मो का नतीजा है, क्योंकि कुछ चीजें अस्वीकार्य हैं।" सईद का संकेत आलम द्वारा आयोजित रैली की तरफ था, जिसमें पाकिस्तान का राष्ट्रध्वज फहराया गया था।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement