Saturday, April 27, 2024
Advertisement

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने जताया दुख, जानें क्या-क्या कहा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि जिन बातों के खिलाफ लड़ने के लिए मैंने पूरी जिंदगी बिता दी, उसके बिल्कुल विपरीत व्यवहार करके केजरीवाल ने करोड़ों भारतीयों का विश्वास तोड़ा है।

Reported By : Atul Singh Written By : Rituraj Tripathi Updated on: March 23, 2024 11:56 IST
Anna Hazare- India TV Hindi
Image Source : PTI Anna Hazare

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रेसनोट में कहा, 'भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से मुझे बेहद दुख हुआ। जनलोकपाल आंदोलन में मेरे साथी रहे केजरीवाल का भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार होना सबसे बड़ी विडंबना है। जिन बातों के खिलाफ लड़ने के लिए मैंने पूरी जिंदगी बिता दी, उसके बिल्कुल विपरीत व्यवहार करके केजरीवाल ने करोड़ों भारतीयों का विश्वास तोड़ा है।'

एक पवित्र आंदोलन को एक राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया: अन्ना

अन्ना ने कहा, 'ऐसे व्यवहार से सामाजिक आंदोलन में कार्यरत कार्यकर्ता से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। ये स्पष्ट हो चुका है कि एक पवित्र आंदोलन को एक राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया।'

 मामले की अंत तक जांच होनी चाहिए: अन्ना

अन्ना ने कहा, 'इस पूरे मामले से मैं हैरान और हताश हूं। इस मामले की अंत तक जांच होनी चाहिए। मुझे आशा है कि पूरी जांच के बाद सत्य जनता के सामने आएगा और दोषी को सजा मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'एक आंदोलन राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए तबाह किया गया, इस चीज का दुख है। आज उस आंदोलन का राजनीतिक विकल्प भी असफल हुआ है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है।'

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली: आप सरकार में मंत्री आतिशी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शरद रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को पैसा दिया

जिला अस्पताल में डॉक्टर की गुंडई का VIDEO वायरल, युवक को गिराकर लात-जूतों से पीटा, डीएम ने जांच के आदेश दिए

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement