Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी, जानें आपके क्षेत्र में कब होंगे चुनाव?

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी, जानें आपके क्षेत्र में कब होंगे चुनाव?

निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे। आयोग के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Written By : Subhash Kumar Edited By : Kajal Kumari Published : Mar 16, 2024 18:11 IST, Updated : Mar 16, 2024 19:00 IST
मुख्य चुनाव आयुक्त...- India TV Hindi
Image Source : ANI मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा और वोटों की गिनती चार जून को होगी। देश के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तारीखों और चरण में चुनाव का ऐलान किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं किन क्षेत्रों में किस चरण और किस तारीख को मतदान होंगे।

कहां कौन से चरण में चुनाव?

 

पहला चरण  19 अप्रैल को वोटिंग 21 राज्य 102 सीटों पर होगा मतदान
दूसरा चरण  26 अप्रैल को वोटिंग 13 राज्य 89 सीटों पर होगा मतदान
तीसरा चरण 7 मई को वोटिंग  12 राज्य   94 सीटों पर होगा मतदान
चौथा चरण  13 मई को वोटिंग 10 राज्य 96 सीटों पर होगा मतदान
पांचवां चरण 20 मई को वोटिंग  8 राज्य 49 सीटों पर होगा मतदान
छठा चरण 25 मई को वोटिंग  7 राज्य 57 सीटों पर होगा मतदान
सातवां चरण   1 जून को वोटिंग 8 राज्य  57 सीटों पर होगा मतदान
नतीजे  आएंगे  4 जून को    

lok sabha election dates

Image Source : ELECTION COMMISSION
लोकसभा चुनाव की तारीखें

97 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे

निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे। आयोग के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनाव 2019 से पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चुनाव आयोग ने बताया है कि दुनिया में सबसे बड़ा मतदाता वर्ग करीब 96.88 करोड़ भारत में आगामी आम चुनावों के लिए मतदान करने के लिए पंजीकृत है। 18 से 29 वर्ष की आयु के दो करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव

आपको बता दें कि लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। भारत का आम चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक त्योहार माना जाता है। लोग अपने-अपने क्षेत्रों के लिए सांसदों का चयन करेंगे और ये सांसद प्रधानमंत्री को चुनेंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव का भी आयोजन कराएगा। 

2019 में क्या थी तारीख?

साल 2019 में चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। पिछली बार चुनाव का आयोजन कुल 7 चरण में हुआ था। वहीं, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच देश के विभिन्न राज्यों में वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश, 40 सीटों वाले बिहार और 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में वोटिंग हुई थी। वहीं, 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक राउंड में ही वोटिंग हुई थी। इन चुनावों में करीब 67.1% मतदान हुआ था। वहीं, इन वोटिंग की गिनती और चुनाव परिणाम 23 मई को जारी किए गए थे। 

जानें आपके क्षेत्र में कब होंगे चुनाव

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में चुनाव कब-कब हैं? इलेक्शन कमीशन ने कर दिया ऐलान

West Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में कब-कब हैं चुनाव, चुनाव आयोग ने दी जानकारी

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव, जानें किस तारीख को कहां होगी वोटिंग

Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने किया ऐलान

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कब-कब हैं चुनाव, चुनाव आयोग ने घोषित की तारीख

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

Lok Sabha Elections 2024 : तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, गोवा में कब होंगे चुनाव? जानें यहां पूरी डिटेल्स

Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में कब-कब हैं चुनाव? इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement