Saturday, April 27, 2024
Advertisement

"I.N.D.I. अलायंस में Fight, मैं ही दूल्हा हूं Right", महागठबंधन पर वीडियो के जरिए बीजेपी ने ली चुटकी

विपक्षी गठबंधन में कौन पीएम पद का उम्मीदवार होगा? इस पर राष्ट्रीय राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। किसी एक का भी साफ-साफ नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने नहीं आ रहा है। ऐसे में बीजेपी ने एड कैंपेन के जरिए इंडी अलायंस पर चुटकी ली है।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: March 27, 2024 8:08 IST
बीजेपी ने एड कैंपेन के...- India TV Hindi
Image Source : X- @BJP4INDIA बीजेपी ने एड कैंपेन के जरिए विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है।

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। एक तरफ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार की तैयारियां तेज हैं। लोकसभा चुनाव पर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की पैनी नजर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन INDI का गठन किया गया था, लेकिन सारी चर्चाएं और अटकलें इसी गठबंधन को लेकर हैं। विपक्षी गठबंधन में कौन पीएम पद का उम्मीदवार होगा? इस पर राष्ट्रीय राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। किसी एक का भी साफ-साफ नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने नहीं आ रहा है।

कौन होगा विपक्ष से PM उम्मीदवार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है तो कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का। विपक्षी गठबंधन में अभी तक किसी एक के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर अपने एड कैंपेन के जरिए तंज कसा है। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट कर बीजेपी ने लिखा है, ''देखिए...I.N.D.I. अलायंस में Fight, मैं ही दूल्हा हूं Right.''

इसमें जो कलाकार हैं वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, राजद नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं की भूमिका में है। वीडियो में एक दुल्हन अपने लिए दूल्हा ढूंढती है लेकिन सामने दावेदार कई सारे हैं। इस वीडियो के जरिए बीजेपी का इशारा विपक्षी गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर है।

देखें वीडियो-

बता दें कि जब से 26 विपक्षी दलों का विपक्षी गठबंधन इंडिया बना है तभी से बीजेपी निशाना साध रही है कि इस गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा।

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी यानी कि नतीजे आएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां यानि आखिरी चरण का मतदान होगा। 4 जून को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव 2024: 3 पूर्व सीएम की साख दांव पर लगी! हरिद्वार में देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला

अधीर रंजन चौधरी ने दिया बड़ा बयान,कहा -वरुण गांधी की छवि साफ सुथरी, कांग्रेस में आएं तो खुशी होगी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement