
केरल की नीलांबुर (Nilambur) विधानसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम आ गया है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार आर्यदान शौकत (Aryadan Shoukath) ने जीत दर्ज की है। नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों के अंतर से हराया है।
शुरू से ही बनाए रखी बढ़त
19 जून को इस सीट पर उपचुनाव हुए थे। सोमवार को वोटों की गिनती चुंगथारा मार थोमा हायर सेकेंडरी स्कूल में की गई। कांग्रेस के उम्मीदवार शौकत ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। 19 राउंड की मतगणना के दौरान साथ ही आर्यदान शौकत ने एम स्वराज को हर दिया।
44.17% प्रतिशत मिले वोट
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार शौकत को 77,737 वोट (44.17%) मिले हैं, जबकि एम. स्वराज को 66,660 वोट (37.88%) मिले हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार पीवी अनवर हैं। निर्दलीय उम्मीदवार को 19760 वोट मिले हैं। यह कुल मतों का 11.23% हिस्सा है।
बीजेपी उम्मीदवार को मिले सिर्फ 4.9 प्रतिशत वोट
नीलांबुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का चुनावी अभियान निराशाजनक रहा है। बीजेपी उम्मीदवार मोहन जॉर्ज चुनाव नहीं जीत सके हैं। बीजेपी उम्मीदवार को केवल 8,562 वोट (4.9%) मिले हैं।
जानिए किस कराण इस सीट पर हुआ उपचुनाव?
बता दें कि नीलांबुर सीट में उपचुनाव अनवर के विधानसभा से इस्तीफे के बाद हुआ है, जिन्होंने 2021 में निर्दलीय के तौर पर यह सीट जीती थी। वहीं, अब कांग्रेस की इस जीत ने नीलांबुर में यूडीएफ की स्थिति को और मजबूत कर दिया है।