Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Nilambur Bypoll Results: नीलांबुर सीट से कांग्रेस ने दर्ज की जीत, LDF के उम्मीदवार को 11 हजार वोटों से हराया

Nilambur Bypoll Results: नीलांबुर सीट से कांग्रेस ने दर्ज की जीत, LDF के उम्मीदवार को 11 हजार वोटों से हराया

Nilambur Bypoll Results: नीलांबुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आर्यदान शौकत ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। आखिरी राउंड आते-आते उन्होंने 11 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 23, 2025 14:54 IST, Updated : Jun 23, 2025 15:06 IST
नीलांबुर विधानसभी सीट उपचुनाव परिणाम
Image Source : INDIA TV नीलांबुर विधानसभी सीट उपचुनाव परिणाम

केरल की नीलांबुर (Nilambur) विधानसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम आ गया है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार आर्यदान शौकत (Aryadan Shoukath) ने जीत दर्ज की है। नीलांबुर विधानसभा उपचुनाव में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के एम. स्वराज को 11,077 वोटों के अंतर से हराया है। 

शुरू से ही बनाए रखी बढ़त

19 जून को इस सीट पर उपचुनाव हुए थे। सोमवार को वोटों की गिनती चुंगथारा मार थोमा हायर सेकेंडरी स्कूल में की गई। कांग्रेस के उम्मीदवार शौकत ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। 19 राउंड की मतगणना के दौरान साथ ही आर्यदान शौकत ने एम स्वराज को हर दिया।

44.17% प्रतिशत मिले वोट

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस के उम्मीदवार शौकत को 77,737 वोट (44.17%) मिले हैं, जबकि एम. स्वराज को 66,660 वोट (37.88%) मिले हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार पीवी अनवर हैं। निर्दलीय उम्मीदवार को 19760 वोट मिले हैं। यह कुल मतों का 11.23% हिस्सा है।

बीजेपी उम्मीदवार को मिले सिर्फ 4.9 प्रतिशत वोट

नीलांबुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का चुनावी अभियान निराशाजनक रहा है। बीजेपी उम्मीदवार मोहन जॉर्ज चुनाव नहीं जीत सके हैं। बीजेपी उम्मीदवार को केवल 8,562 वोट (4.9%) मिले हैं। 

जानिए किस कराण इस सीट पर हुआ उपचुनाव?

बता दें कि नीलांबुर सीट में उपचुनाव अनवर के विधानसभा से इस्तीफे के बाद हुआ है, जिन्होंने 2021 में निर्दलीय के तौर पर यह सीट जीती थी। वहीं, अब कांग्रेस की इस जीत ने नीलांबुर में यूडीएफ की स्थिति को और मजबूत कर दिया है। 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement