Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम गर्मी की वजह से हुए बेहोश, आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम गर्मी की वजह से हुए बेहोश, आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया

कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम की गुजरात के साबरमती आश्रम में अचानक तबीयत बिगड़ गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 08, 2025 07:35 pm IST, Updated : Apr 08, 2025 07:52 pm IST
P Chidambaram- India TV Hindi
Image Source : FILE/ANI कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम

अहमदाबाद: कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम की गुजरात के साबरमती आश्रम में अचानक तबीयत बिगड़ गई है। वह गर्मी के कारण बेहोश हो गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

कौन हैं पी चिदंबरम?

पी चिदंबरम का पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है। वह कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक हैं। उन्होंने 1972 में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। वह देश के वित्त मंत्री और गृह मंत्री रहे हैं। उनका जन्म 16 सितंबर, 1945 को तमिलनाडु के गांव कनाडुकथन में हुआ। वह वकील भी हैं और उन्होंने शुरुआती दौर में चेन्नई हाईकोर्ट में वकालत की है। 

रविवार को साधा था पीएम मोदी पर निशाना

पी चिदंबरम ने रविवार को पीएम मोदी पर उनकी टिप्पणी के लिए निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था कि केंद्र ने तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 से पहले की अवधि की तुलना में तीन गुना अधिक धनराशि आवंटित की है। इस पर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि अर्थशास्त्र विषय का प्रथम वर्ष का छात्र भी यह बता सकेगा कि पिछले वर्षों की तुलना में ‘आर्थिक मेट्रिक’ (अर्थव्यवस्था का आकार) हमेशा अधिक रहेगा।

चिदंबरम ने एक्स पर लिखा था, 'माननीय प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगातार कहते हैं कि उन्होंने 2014-24 में तमिलनाडु को 2004-14 की तुलना में अधिक धन दिया है। उदाहरण के लिए, माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु में रेलवे परियोजनाओं के लिए पहले की तुलना में सात गुना अधिक धन दिया है। अर्थशास्त्र के प्रथम वर्ष के छात्र से पूछें। वह आपको बताएगा कि 'आर्थिक मीट्रिक' हमेशा पिछले वर्षों की तुलना में अधिक होगा। जीडीपी का आकार पहले की तुलना में अब बड़ा है। केंद्रीय बजट का आकार पिछले वर्ष की तुलना में हर साल बड़ा होता है। सरकार का कुल व्यय पिछले वर्ष की तुलना में हर साल बड़ा होता है। आप पिछले वर्ष की तुलना में एक वर्ष बड़े हैं। 'संख्या' के संदर्भ में, संख्या बड़ी होगी, लेकिन क्या यह जीडीपी के अनुपात में अधिक है या कुल व्यय के अनुपात के संदर्भ में?'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement