Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लोकसभा उपचुनाव: गोरखपुर में वोट डालने के बाद CM योगी ने कही यह बड़ी बात

लोकसभा उपचुनाव: गोरखपुर में वोट डालने के बाद CM योगी ने कही यह बड़ी बात

भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है...

Reported by: Bhasha
Published : Mar 11, 2018 02:05 pm IST, Updated : Mar 13, 2018 08:32 pm IST
Yogi Adityanath | PTI- India TV Hindi
Yogi Adityanath | PTI

लखनऊ: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर रविवार को हो रहे उपचुनाव के बीच गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अपनी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की जीत के दावे किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एक प्राथमिक स्कूल पर मतदान करने के बाद अपने उम्मीदवार की जीत की बात कही। उन्होंने कहा, 'जनता का अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है, जनता भी इस बात को जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकास और सुशासन का जो मंत्र दिया है उसी में उसका कल्याण निहित है।’

उन्होंने कहा, ‘सपा और बसपा की नकारात्मक राजनीति है, सौदेबाजी की राजनीति है, अवसरवादी राजनीति है।’ प्रदेश इसके दुष्परिणामों को भुगत चुका है और आने वाले समय में इस प्रकार की कोई स्थिति पैदा न हो इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ वंशवाद व जातिवाद की राजनीति से उबर कर विकास और प्रशासन पर ही ध्यान देना चाहिए। उनसे जब पूछा गया कि सपा और बसपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और अगर यह दोनों पार्टियां 2019 का चुनाव भी साथ मिलकर लड़ें तो? योगी ने कहा, 'कोई असर नहीं पड़ेगा, मैं तो चाहता था कि यह उपचुनाव सपा बसपा और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ते तो और अच्छा परिणाम आता।’ 

उधर फूलपुर में मतदान करने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सीट से पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा किया और कहा कि भाजपा को भारी समर्थन मिल रहा है। गोरखपुर सीट से 10 प्रत्याशी अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि फूलपुर सीट पर 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रवीण निषाद को गोरखपुर से और नागेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने सुरीथा करीम को गोरखपुर से और मनीष मिश्रा को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement