Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सुल्तानपुर का नाम बदलकर होगा कुश भवनपुर? योगी सरकार करेगी फैसला

सुल्तानपुर का नाम बदलकर होगा कुश भवनपुर? योगी सरकार करेगी फैसला

अभी उन्नाव के डीएम ने मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की सिफारिश सरकार से की है। अलीगढ़ की ज़िला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ, मैनपुरी ज़िला पंचायत ने मैनपुरी का नाम मयन नगरी और फ़िरोज़ाबाद ज़िला पंचायत ने फ़िरोज़ाबाद जा नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पास भी कर दिया है।

Reported by: Ruchi Kumar
Published : Aug 27, 2021 06:57 pm IST, Updated : Aug 28, 2021 12:47 pm IST
UP's Sultanpur to be renamed as Kush Bhawanpur- India TV Hindi
Image Source : NR.INDIANRAILWAYS.GOV.IN योगी आदित्यनाथ सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी कर रही है। भगवान श्री राम के पुत्र का नाम कुश था। राजस्व परिषद ने सुल्तानपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव योगी सरकार को भेज दिया है। सुल्तानपुर के लम्भुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश के नाम पर करने की मांग विधानसभा में की थी। इसके बाद सुल्तानपुर के डीएम ने गज़ेटियर का हवाला देते हुए सुल्तानपुर का नाम कुश भवनपुर करने की सिफारिश रेवन्यू बोर्ड को भेजी थी।

अब रेवन्यू बोर्ड ने सुल्तानपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट इसपर फैसला करेगी। योगी सरकार पहले ही फैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या, इलाहाबाद का प्रयागराज कर चुकी है। इसके अलावा अलीगढ़, फिरोजाबाद, देवबंद, गाज़ीपुर, मिर्ज़ापुर ,बस्ती, मैनपुरी का नाम बदलने की भी मांग हो रही है।

अभी उन्नाव के डीएम ने मियागंज का नाम बदलकर मायागंज करने की सिफारिश सरकार से की है। अलीगढ़ की ज़िला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ, मैनपुरी ज़िला पंचायत ने मैनपुरी का नाम मयन नगरी और फ़िरोज़ाबाद ज़िला पंचायत ने फ़िरोज़ाबाद जा नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पास भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement