Thursday, May 09, 2024
Advertisement

यूपी में योगी सरकार की इस रणनीति से कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई

योगी सरकार की रणनीति कोरोना के खिलाफ काम कर गई जिसके चलते यूपी में कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। योगी सरकार ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति अपनाई थी।

Vishal Pratap Singh Reported by: Vishal Pratap Singh @vishalpsing
Updated on: May 27, 2021 18:23 IST
UP में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,278 नए मामले सामने आए- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO UP में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,278 नए मामले सामने आए

लखनऊ। योगी सरकार की रणनीति कोरोना के खिलाफ काम कर गई जिसके चलते यूपी में कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। योगी सरकार ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति अपनाई थी। इस नीति की वजह से राज्य में कोरोना को तेजी से काबू करने में मदद मिली है। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर अब 1 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है। बुधवार को जो आंकड़े जारी हुए थे उनके मुताबिक 3.47 लाख टेस्ट हुए थे और 3371 केस आए थे, यानि संक्रमण की दर 0.97 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के अब 58000 से भी कम एक्टिव केस बचे हैं।

UP में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3278 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,278 नए मामले सामने आए और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6,995 है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले 81.26% कम है। रिकवरी 95.4% हो गई है। पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है। कल कुल पॉजिटिविटी 1.1% रही है। पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट किए गए। इनमें से 1,59,000 से अधिक RTPCR टेस्ट हुए जो कि एक रिकॉर्ड है। 

कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत हो गई तथा 3278 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 188 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19900 हो गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 3278 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 6995 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.4 हो गया है और 30 अप्रैल के बाद से अब तक राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 81.26% की गिरावट आई है।

प्रसाद ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 58270 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 34508 मरीज घर में अलग रहकर इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में तीन लाख 45 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कोविड-19 टीके की एक करोड़ 70 लाख से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी हैं। 

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि अब तक 1,36,81,405 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और  33,93,753 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 1,70,74,158 डोज़ दी जा चुकी है।  

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement