Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, पुलिस ने जारी किया स्केच

जम्मू के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, पुलिस ने जारी किया स्केच

बुधवार 12 जून की रात जम्मू-कश्मीर के के डोडा क्षेत्र में एक बार फिर से सेना और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एसओजी का एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 12, 2024 21:31 IST, Updated : Jun 12, 2024 23:37 IST
जम्मू के डोडा में मुठभेड़। - India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू के डोडा में मुठभेड़।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में बीते कई दिनों से आतंकियों ने एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दिया है। प्रदेश के रियासी, कठुआ और डोडा में आतंकी घटनाएं सामने आई हैं। रियासी की आतंकी घटना में तो कई आम लोगों की मौत हुई है। अब बुधवार की रात जम्मू के डोडा क्षेत्र में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आपको बता दें कि सुरक्षाबल इस क्षेत्र में आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे थे।  

SOG का जवान घायल

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में ताजा मुठभेड़ डोडा के गंडोह क्षेत्र में शुरू हुई है। इस मुठभेड़ में शुरुआती गोलीबारी के दौरान एसओजी के एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है। गोली लगने के बाद घायल जवान को  तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।

छिपे हुए थे आतंकी

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विशेष इनपुट पर पुलिस और सेना की 4RR की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम एक संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।

एनकाउंटर जारी है

ADGP जम्मू-कश्मीर ने इस एनकाउंटर के बारे में अपडेट साझा की है। उन्होंने बताया है कि बुधवार को करीब रात 8 बजकर 20 मिनट पर डोडा के गंदोह स्थित कोटा टॉप में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एसओजी के कांस्टेबल फरीद अहमद ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए। एनकाउंटर जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

आतंकियों का स्केच जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा क्षेत्र के 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। ये आतंकी भद्रवाह, थाथरी, गंदोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं।  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हर आतंकवादी की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी। पुलिस ने सूचना देने के लिए निम्नलिखित नंबर भी जारी किए हैं-: 

  • SSP Doda - 9469076014
  • SP Hqrs Doda- 9797649362
  • SP Bhaderwah – 9419105133
  • SP Ops Doda- 9419137999
  • SDPO Bhaderwah - 7006069330
  • DY. SP Hqrs Doda- 9419155521
  • SDPO Gandoh -9419204751
  • SHO PS Bhaderwah- 9419163516
  • SHO PS Thathri 9419132660
  • SHO PS Gandoh -9596728472
  • IC PP Thanalla -9906169941
  • PCR Doda – 7298923100
  • 9469365174
  • 9103317361
  • PCR Bhaderwah- 9103317363

(रिपोर्ट: राही कपूर)

ये भी पढ़ें- Kathua Encounter Update: सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को मार गिराया, तीसरे की तलाश जारी

VIDEO: जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला, डोडा में जारी है मुठभेड़, 6 सुरक्षाकर्मी घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement