Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 'रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार के समय न हो बिजली की कटौती', इस राज्य के सीएम का खास निर्देश

'रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार के समय न हो बिजली की कटौती', इस राज्य के सीएम का खास निर्देश

रमजान के महीने में बाजारों और मुस्लिम इलाकों में रौनक रहती है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री के द्वारा रमजान के पवित्र महीने में सहरी और इफ्तार के समय बिजली न काटे जाने का खास निर्देश जारी किया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 01, 2025 05:48 pm IST, Updated : Mar 01, 2025 05:55 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : META AI सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बिजली विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रमजान के महीने में सहरी और इफ्तार के समय बिजली कटौती न हो। मुख्यमंत्री ने रविवार से शुरू हो रहे रमजान के महीने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। 

सरकार उठाएगी आवश्यक कदम

अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि लोग अपनी निर्वाचित सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि इस पाक महीने के दौरान उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। 

शुरू हो रहा रमजान का महीना 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चूंकि कल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। इसलिए लोगों को पूरी उम्मीद है कि सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी ताकि इस पवित्र महीने के दौरान उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।’ 

दिन के समय की जा सकती है कटौती

सीएम अब्दुल्ला ने निर्देश दिया, ‘लोग चाहते हैं और हमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि सहरी और इफ्तार के समय बिजली कटौती न हो। किसी भी आवश्यक कटौती की योजना अच्छी तरह से बनाई जानी चाहिए और उचित समय-सारिणी के अनुसार दिन के समय कटौती की जा सकती है। जहां भी आवश्यक हो, रखरखाव कार्य भी दिन के समय ही किए जाने चाहिए।’ 

पेयजल की आपूर्ति पर भी जोर

सीएम ने अधिकारियों को व्यवधानों से बचने के लिए सिस्टम संबंधी समस्याओं या दोषपूर्ण ट्रांसफॉर्मर का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया। जलापूर्ति के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि हाल में हुई बर्फबारी और बारिश से स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन उन्होंने घरों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया। 

मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर की जाए साफ-सफाई

उन्होंने कहा, ‘अल्लाह की कृपा से पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश इस संबंध में लाभदायक रही है।’ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ-सफाई, खास तौर पर मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया। (भाषा के इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement