Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. धनबाद: कुत्ते के शौच पर भड़का दुकानदार, महिला को झाड़ू से पीटा, साड़ी खींची-गाली दी, सफाईकर्मी हड़ताल पर

धनबाद: कुत्ते के शौच पर भड़का दुकानदार, महिला को झाड़ू से पीटा, साड़ी खींची-गाली दी, सफाईकर्मी हड़ताल पर

महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट की घटना के बाद सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं और आरोपी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 26, 2026 10:46 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 10:46 pm IST
Dhanbad- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट करता दुकानदार

झारखंड के धनबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुकानदार ने नगर निगम की सफाईकर्मी महिला को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसके दुकान के सामने कुत्ता शौच कर गया था और सफाई कर्मी ने इसे साफ करने से इंकार कर दिया था। ऐसे में गुस्से से बौखलाए दुकानदार ने महिला सफाई कर्मी का झाड़ू छीनकर साड़ी खींची, कान-सिर पर मारा। इस घटना में महिला सफाईकर्मी घायल हुई है।

घटना झरिया थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है। कोयरीबांध निवासी मंजू देवी रोज की तरह सफाई कर रही थीं। इसी दौरान दुकानदार ने बुलाया और अलग-अलग जगह झाड़ू लगाने को कहा। पास में कुत्ते का शौच था। साफ करने गईं तो अचानक दुकानदार भड़क गया। झाड़ू छीन लिया, साड़ी पकड़कर खींचा और मारपीट शुरू कर दी। महिला के हाथ, कान,सिर पर वार किए, उनके शरीर से हल्का खून बहने लगा। इसके बाद उन्हें छोड़ा।

कैमरे में कैद हुई घटना

आरोपी दुकानदार जब महिला सफाईकर्मी के साथ मारपीट कर रहा था, तो किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में वह महिला के साथ गाली गलौज कर रहा है और ढाडू से उसके सिर पर मार रहा है। अन्य लोग उसे ऐसा करने से मना भी करते हैं। आरोपी महिला को अपशब्द भी कहता है। वहीं, महिला विरोध करती है और अपना बचाव करने के लिए आरोपी का हाथ पकड़ने की भी कोशिश करती है।

पीड़िता ने सुनाया दर्द

पीड़िता मंजू देवी ने कहा, "मैं अपना काम कर रही थी। उसने झाड़ू से मुझे पीटा, साड़ी खींची। बहुत दर्द हुआ। न्याय चाहिए!" घटना के बाद परिजन और पड़ोसियों ने हंगामा मचाया। झरिया थाने पहुंचकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। सफाई कर्मियों ने काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले का हल क्या होगा ये तो जांच के बाद ही मालूम चलेगा पर ये घटना समाज के लिए चेतावनी है। मेहनतकश सफाई कर्मी महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

शिबू सोरेन को पद्म भूषण मिलने पर गदगद हुए बेटे बसंत, कहा- 'केंद्र सरकार का आभार, भारत रत्न देने पर ध्यान दें'

धनबाद में डकैतों के ठिकानों पर दो राज्यों की पुलिस की छापेमारी, 20 किलो गोल्ड और नकदी बरामद

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। झारखण्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement