Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. आखों की रोशनी है प्यारी तो आई मेकअप करते हुए इन बातों का रखें ध्यान

आखों की रोशनी है प्यारी तो आई मेकअप करते हुए इन बातों का रखें ध्यान

जब भी लड़कियां मेकअप करती हैं तो उनका ज्यादा से ज्यादा फोकस्ड आई मेकअप पर रहता है। लेकिन जरूरत से ज्यादा आई मेकअप आपके लिए ही मुसीबत बन सकती है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : Dec 08, 2017 06:42 pm IST, Updated : Dec 08, 2017 06:42 pm IST

{img-34000}

शोध में हुई वीडियों रिकॉर्डिंग की मदद
शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन को करने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद ली। पहले तो उन्होंने कई प्रकार से मेकअप किया और फिर तुलना करके देखा कि आईलाइनर के कण कितनी मात्रा में आंखों की आंसुओं वाली झिल्ली पर पहुंचते हैं। दरअसल अश्रु झिल्ली आंखों पर एक पतली परत के रूप में मौजूद होती है जो आंखों की रक्षा करती है।

पांच मिनट के अंदर ही करता है प्रभावित 
इस अध्ययन में हर प्रतिभागी ने पहले पलकों के बाहर की तरफ चमकने वाले (ग्लिटर) आईलाइनर को लगाया और फिर बाद में आंख से ज्यादा नजदीक रहने वाली पलकों की अंदरूनी ओर इसे लगाया। विजन वैज्ञानिकों ने पाया कि आंखों के भीतर की ओर आईलाइनर लगाने पर पांच मिनट के अंदर ही 15 से 30 प्रतिशत ज्यादा कण आंखों की अश्रु झिल्ली पर पहुंच गए। गौरतलब है कि यह शोध आई एंव कांटैक्ट लैंस साइंस एंड क्लीनिकल प्रैक्टिस जर्नल में प्रकाशित हुआ।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement