Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. आयुर्वेद के इन बेहतरीन उपायों से पाएं पिंपल्स से तुरंत निजात

आयुर्वेद के इन बेहतरीन उपायों से पाएं पिंपल्स से तुरंत निजात

आर्य़ुवेद द्वारा सुझाए गए कुछ घरेलु उपाय यहां दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मुंहासों को बाय बाय कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : November 26, 2019 19:07 IST
Ayurvedic tips for pimples- India TV Hindi
Ayurvedic tips for pimples

आजकल की प्रदूषण भरी जिंदगी में चेहरे पर मुंहासे और पिमेंटेशन आम बात हो गई है। मुंहासे होने पर सबसे पहले क्रीम और साबुन बदले जाते हैं और उसके बाद कई तरह की दवाइयां लेनी पड़ती हैं जो कई  बार त्वचा पर अलग ही प्रभाव डालती हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि बिना दवा के साइड इफेक्ट को झेले अगर मुंहासों से छुटकारा पाया जाए तो आपको आर्युवेद की तरफ जाना होगा। आर्युवेदिक तरीकों से आप मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं औऱ बेदाग चेहरा पा सकते हैं।

आर्य़ुवेद द्वारा सुझाए गए कुछ घरेलु उपाय यहां दिए जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मुंहासों को बाय बाय कर सकते हैं।

1.चंदन पाउडर मे थोड़ा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं । 

2. मुंहासों पर बर्फ को धीरे -धीरे रगड़ें, ध्यान रहे कि आप ज्यादा देर बर्फ का इस्तेमाल ना करें।

Wedding Season: शादी के सीजन में साड़ी पहनने की सोच रहे हैं तो इन टिप्स को कर सकते हैं फॉलो

3. थोड़ी सी रुई में टूथपेस्ट को लगाकर अपने चेहरे पर प्रभावित जगह पर लगाएं । 

4. मुल्तानी मिट्टी,नींबू के रस और गुलाब जल को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और उसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें । 

5. एलोवेरा का जैल भी मुंहासे दूर करने में मदद करता है। एलोवेरा जैल को धीरे धीरे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

काली गर्दन के कारण रहते है टेंशन में तो अपनाएं ये बेहतरीन घरेलू उपाय

6. एक कटोरी में नींबू का रस निकाल लें और उसमे रुई भिगोकर चेहरे पर लगाएं औऱ दस मिनट बाद चेहरा धो लें। 

7. एक बर्तन मे टी ट्री तेल और जैतून के तेल को मिलाकर उसे चेहरे पर लगाएं । 

8. लहसुन की कलियों का पेस्ट बनाकर उसमे थोड़ा सा पानी मिला लें और अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को धो लें। 

9. बेकिंग सोडा मे थोड़ा सा पानी मिलाकर उसे पेस्ट बनाकर अपने फेस पर लगाएं। 

10. आप इसमे शहद का इस्तेमाल कर सकते है। चाहें तो शहद औऱ एलोवेरा के जैल को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चेहरा पिंपल से भी मुक्त हो जाएगा और चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement