Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. बालों में दही लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें हेयर केयर रूटीन में शामिल करना है क्यों ज़रूरी?

बालों में दही लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें हेयर केयर रूटीन में शामिल करना है क्यों ज़रूरी?

बालों के लिए दही का इस्तेमाल किसी अमृत से कम नहीं है। इसमें ऐसी कई गुण पाए जाते हैं जो बालों की बेहतरीन केयर करते हैं। चलिए, जानते हैं बालों पर दही लगाने से कौन से फायदे होते हैं?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Feb 09, 2025 17:39 IST, Updated : Feb 09, 2025 17:39 IST
 बालों में दही लगाने के फायदे
Image Source : SOCIAL बालों में दही लगाने के फायदे

बालों के लिए दही का इस्तेमाल किसी अमृत से कम नहीं है। इसमें ऐसी कई गुण पाए जाते हैं जो बालों की बेहतरीन केयर करते हैं। विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर दही बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। इसमें कुछ हेल्दी फैट्स भी हैं जो बालों के टेक्सचर को सही करने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये एंटीबैक्टीरियल है और साथ ही स्कैल्प को अंदर से ठंडक पहुंचाने में मदद करती है। चलिए, जानते हैं बालों पर दही लगाने से कौन से फायदे होते हैं? 

बालों में दही लगाने से ये परेशानियां होती हैं दूर:

  • डैंड्रफ में फायदेमंद: दही एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो डैंड्रफ कम करने में मदद करती है। इसका साइट्रिक एसिड स्कैल्प की सफाई करता है और ब्लड सर्कुलेशन को सही करती है। इस तरह दही एक प्राकृतिक एंटी-डैंड्रफ फाइटर के रूप में काम करी है। 

  • ड्राई हेयर की होती है छुट्टी: अगर आपके बाल ड्राई हैं तो दही ड्राई हेयर का इलाज कर सकती है। यह एक प्राकृतिक कंडीशनर या मॉइस्चराइजर के रूप में काम करती है, इसलिए यह बालों को मुलायम बनाती है। इससे आपको बालों में जान आती है और ये शाइन करते हैं।

  • झड़ते बालों के लिए कारगर: दही सिर की त्वचा और उस पर पनपने वाले किसी भी संक्रमण या बैक्टीरिया से बचाती है। दही में मौजूद बायोटिन, जिंक के साथ मिलकर बालों को जड़ से मजबूत करने में मदद करती है इससे बाल कम झड़ते हैं। तो, दही बालों के विकास के लिए एक बूस्टर की तरह काम करती है। 

  • स्कैल्प इंफेक्शन नहीं होगा: दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ करने में मदद करती है। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करने में मददगार है।

कैसे करें दही का इस्तेमाल?

आप बालों में दही का इस्तेमाल बालों को धोने से 2 घंटे पहले करें। दही को छी तरह फेंट लें और इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। गहफते में एक बार दही को अपने बालों पर लगाएं। हेयर रूटीन में ऐसे दही का इस्तेमाल करने से आपके बाल मुलायम और सॉफ्ट होंगे। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement