खाना बनाने के लिए कई लोगों के घरों में गैस स्टोव का इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर लोग गैस स्टोव की साफ-सफाई तो करते हैं, लेकिन गैस बर्नर की सफाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं। जब गैस बर्नर में धीरे-धीरे गंदगी जमा होने लगती है, तब गैस बर्नर ठीक से काम करना बंद कर देता है। आइए गैस बर्नर को फिक्स करने यानी ठीक करने के कुछ बेहद आसान तरीकों के बारे में जानते हैं।
कारणों को समझना है जरूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस बर्नर में खाना, तेल या फिर गंदगी जमा होने से गैस का फ्लो कम हो सकता है या फिर रुक भी सकता है। अगर गैस बर्नर ठीक से नहीं जल पा रहा है, तो हो सकता है कि गैस पाइपलाइन में कोई दिक्कत हो गई हो। इग्निशन सिस्टम में खराबी, गैस बर्नर के ठीक से काम न कर पाने की एक वजह हो सकती है। इसके अलावा गैस रेगुलेटर के खराब होने के कारण भी गैस के फ्लो पर असर पड़ सकता है।
गैस बर्नर को साफ करने का तरीका
बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल तैयार कीजिए और फिर गैस बर्नर को इस घोल में थोड़ी देर के लिए डुबोकर रख दीजिए। अब आप ब्रश के इस्तेमाल से गैस बर्नर की सफाई कर सकते हैं। इसके अलावा चेक कीजिए कि कहीं गैस पाइपलाइन कहीं से मुड़ी हुई तो नहीं है या फिर ब्लॉक तो नहीं हो गई है। गैस बर्नर को साफ करने के लिए आप इसे गुनगुने पानी में उल्टा करके डुबो दीजिए और फिर थोड़ी देर के बाद ब्रश से गंदगी को साफ कर लीजिए।
फायदेमंद साबित होंगे ये तरीके
गैस बर्नर के छेदों को साफ करने के लिए आप सिक्कों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सिक्कों को धीरे से रगड़कर गंदगी को काफी हद तक साफ किया जा सकता है। अगर गैस बर्नर को साफ करने के बाद भी गैस का फ्लो ठीक नहीं हो पा रहा है, तो आप एयर मिक्सर को एडजस्ट करके भी देख सकते हैं। दरअसल, एयर मिक्सर गैस और हवा के सही रेशियो को कंट्रोल करके रखने का काम करता है।