Sunday, April 28, 2024
Advertisement

रसोई में रखी ये 2 चीजें अस्थमा और सांस की बीमारियों में है तेजी से असरदार, जानें और आजमाएं ये देसी नुस्खा

अदरक और शहद के फायदे: अदरक का जिंजरोल एक कमाल की चीज है। तो, शहद कई बीमारियों का रामबाण इलाज। ऐसे में इन दोनों का मिश्रण क्या कर सकता है। जानते हैं।

Pallavi Kumari Written By: Pallavi Kumari
Published on: January 14, 2023 7:49 IST
ginger with honey remedy - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK ginger with honey remedy

अदरक और शहद के फायदे: सर्दियों में हमारे शरीर की इम्यूनिटी कम होने लगती है। ऐसे में हम आसानी से सर्दी-जुकाम, बुखार, इंफेक्शन और सांस की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत सर्दियां अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया वाले इंसानों के लिए पैदा करती हैं। क्योंकि, इसमें ये बीमारियां आसानी से ट्रिगर कर जाती हैं। ऐसे में दवाइयों के अलावा कुछ घरेलू उपचार आपके काम आ सकते हैं। ऐसा ही एक घरेलू उपचार है अदरक और शहद का सेवन (Ginger with honey benefits in hindi), पहले जानते हैं इसका सेवन कैसे करें।

अदरक और शहद का सेवन कैसे करें-Ginger honey how to make in hindi

अदरक और शहद से आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको इसे नेचुरल तरीके से खाना है। जैसे कि पहले तो आप अदरक को पीस कर और इसमें शहद मिला कर इसका सेवन कर सकते है। दूसरा कारगर तरीका ये है कि अदरक को छोटा-छोटा काटें और इसे शहद में डूबा कर रख दें। अब हर दिन रात को सोने से पहले इसे मुंह में रखें और चाटें।

ginger with honey remedy health benefits

Image Source : FREEPIK
ginger with honey remedy health benefits

बिना सर्जरी के आपके चेहरे की खूबसूरती को निखारेंगे ये आधुनिक ब्यूटी ट्रीटमेंट, जानें क्या सुझाव देते हैं एक्सपर्ट

अदरक और शहद चाटने से क्या होता है-Health Benefits of Ginger and Honey

1.  ब्रोंकाइटिस और निमोनिया से होगा बचाव

ब्रोंकाइटिस और निमोनिया, दोनों फेफड़ों से जुड़ी ऐसी बीमारी है जो कि रह-रह कर वापिस आ सकती है। ऐसे में अदरक और शहद चाटने से शरीर में गर्मी बनी रहती है और इंफेक्शन से बचाव होता है। साथ ही ये एंटीइंफ्लेमेटरी है जो कि फेफड़ों की सूजन को रोकता है। 

2. अस्थमा में फायदेमंद

अस्थमा में अदरक और शहद का सेवन काफी फायदेमंद है। ये पहले तो अस्थमा को ट्रिगर करने से रोकता है और दूसरा अस्थमा में फेफड़ों के इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है। इससे आप कुछ ही देर में राहत महसूस कर सकते हैं। 

इन वजहों से होती हैं होठों के आसपास की स्किन डार्क, एक्सपर्ट से जानें इससे बचाव के उपाय

3. गीली और सूखी दोनों खांसी में फायदेमंद

गीली और सूखी दोनों खांसी में अदरक और शहद का सेवन फायदेमंद है। पहले तो, ये गले को आराम देते हुए एक प्रकार की गर्मी पैदा करता है जिससे फेफड़ों में जमा कफ पिघलने लगता है। दूसरा शहद फेफड़ों को शांत करता है और सूखी खांसी को होने से रोकता है। इस तरह इन दोनों का एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इन तमाम बीमारियों में काम आ जाता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement