Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. इन राखियों की मार्केट में बढ़ी डिमांड, रक्षाबंधन के दिन आप भी अपने भाई की कलाई पर बांधें ये डिज़ाइनर राखियां

इन राखियों की मार्केट में बढ़ी डिमांड, रक्षाबंधन के दिन आप भी अपने भाई की कलाई पर बांधें ये डिज़ाइनर राखियां

इस साल बाजार में राखी के अलग-अलग डिजाइन ने धूम मचा रखी है। हर बहन अपने भाई की कलाई पर बेहतरीन राखी बांधना चाहती है। ऐसे में आप इन लेटेस्ट डिजाइन की राखी से आइडिया ले सकती हैं.

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Aug 18, 2024 20:59 IST, Updated : Aug 18, 2024 21:04 IST
Raksha Bandhan Trendy Rakhi- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Raksha Bandhan Trendy Rakhi

रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के प्रेम को दर्शाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इस साल19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार को लेकर बहनें बहुत ज़्यादा उत्साहित होती हैं। अपने भाई के लिए वो एक से बढ़कर एक राखी खरीदने की प्लानिंग करती हैं। ऐसे में इस साल बाजार में राखी के अलग-अलग डिजाइन ने धूम मचा रखी है। हर बहन अपने भाई की कलाई पर बेहतरीन राखी बांधना चाहती है। ऐसे में आप इन लेटेस्ट डिजाइन की राखी से आइडिया ले सकती हैं

क्रोशिया राखी: इस  साल क्रोशिया राखी का ट्रेंड छाया हुआ है। हाथों से बनी ये राखी काफी क्यूट लग रही है। आप क्रोशिया राखी में भगवान या फिर एनिमल किसी भी प्रकार का डिज़ाइन बना सकते हैं। हर बहन चाहती है कि उसके भाई पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे ऐसे में गणपति भगवान की ये क्रोशिया राखी का चुनाव आपके लिए बेहतरीन होगा 

भाई-भाई राखी: अगर आपके भाई की शादी हो गयी है तो आप भाई के साथ साथ अपनी भाभी को भी राखी बांध सकती हैं। आजकल मार्केट में भाई-भाई राखी का ट्रेंड भी खूब चलन में हैं।  आपको इसमें कई तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे। 

लाइट वेट राखी: अगर आपके भाई को सिंपल राखी पसंद है तो आप उनके लिए इस तरह की सिंपल और सोबर राखी भी सलेक्ट कर सकती हैं। इस तरह की राखी लाइट वेट होती है जिससे लोग लंबे समय तक बांध पाते हैं और साथ ही दिखने में भी कूल लगती है 

नज़र वाली राखी: इन दिनों मार्केट में नज़र वाली राखी का खूब चलन देखने को मिल रहा है। यह राखी न केवल दिखने में स्टाइलिश लगती है बल्कि आपके भाई को बुरी नज़र से भी बचाएगी।

 

कार्टून राखी: अगर आपका भाई छोटा है या फिर आपके घर में छोटा भतीजा है तो उसके लिए आप भीम और डोरेमोन की राखियां ले सकती हैं। 

चांदी की राखी: आप चांदी की राखी भी अपने भाई के लिए चुन सकती हैं। जब चांदी की राखी आप अपने भाई की कलाई पर बांधेंगी तो लोग देखते ही रह जाएंगे। आपको इसके कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement