Friday, May 03, 2024
Advertisement

National Burger Day: घर पर बनाएं बाजार जैसा टेस्टी बर्गर, फॉलो करें ये स्टेप्स

Homemade Burger Recipe: आज हम आपको रेस्टोरेंट स्टाइल वेज बर्गर बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आप घर में टेस्टी बर्गर बना सकते हैं।

Akanksha Tiwari Written By: Akanksha Tiwari @akankshamini
Published on: August 24, 2023 21:03 IST
burger recipe- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK burger recipe

आज National Burger Day मनाया जा रहा है, इस खास मौके पर अगर आप भी बर्गर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां हम आपको घर में रेस्टोरेंट स्टाइल बर्गर बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं। इस रेसिपी को फॉलो करके बनाया गया बर्गर खाने के बाद आपको बाजार में मिलने वाला बर्गर कुछ खास रास नहीं आएगा। घर में बनाया गया बर्गर बजट में सस्ता भी होगा और स्वाद में लाजवाब भी, आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

बर्गर बनाने में क्या क्या लगता है (Ingredients for making burger)

घर में क्रिस्पी आलू टिक्की वाला बर्गर बनाने के लिए आपको मैदा 2 चम्मच,  ब्रेड क्रंब्स आधा कप,  टोमेटो सॉस जरूरत के अनुसार, उबले और मैश किए 3 से 4 आलू, उबली हुई हरी मटर 2 चम्मच, प्याज गोल कटा हुआ, लेट्यूस (Lettuce Leaves), टमाटर गोल कटा हुआ,  नमक स्वादानुसार, बर्गर 2, लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच, हल्दी 2 चुटकी, धनिया पाउडर 1 चम्मच, जीरा पाउडर 1 चम्मच, लहसुन पेस्ट आधा चम्मच, वेज मेयोनीज 2 चम्मच चाहिए होगा।

बर्गर बनाने की रेसिपी (Burger Recipe)

  1. सबसे पहले आप एक बड़े बाउल में उबले मैश किए हुए आलू डालें।
  2. अब इन आलू में मटर, हल्दी, नमक, लाल मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर और लहसुन पेस्ट डालें और सभी को अच्छे से मिक्स करें।
  3. आलू के मिक्सचर को आलू से टिक्की का आकार दें और दूसरी तरफ मैदे में पानी मिलाकर घोल तैयार करें।
  4. अब आलू की टिक्की को मैदे के घोल में डुबाकर इसपर ब्रेड क्रंब्स लगाएं।
  5. बड़े एक पैन में तेल को गर्म करें और इसमें सभी टिक्कियों को डालकर गोल्डन होने तक तलें।
  6. अब बर्गर लें और इसपर वेज मेयोनीज, टोमेटो सॉस डालें और ऊपर से टिक्की रखें।
  7. टिक्की के ऊपर एक बार फिर मेयोनीज लगाएं और फिर प्याज, टमाटर और लेट्यूस (Lettuce Leaves) रखें।
  8. आखिरी में बर्गर का दूसरा भाग रखें और इसे सॉस के साथ सर्व करें।
  9. आप बर्गर में चीज का स्लाइस भी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बासी चावल से बनती है ये बंगाली डिश, तली हुई मछली और उबला आलू बढ़ाता है स्वाद 

घर में बनाएं क्रिस्पी पालक पत्ता चाट, जानें मिनटों में बनने वाली रेसिपी

घर में शाम के स्नैक्स में बनाएं फ्राइड अनियन रिंग्स, बेहद आसान है रेसिपी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement