Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. बाजार से खरीदने की जगह, घर पर बनाएं आलू के क्रिस्पी चिप्स, नोट कर लें ये बेहद आसान रेसिपी

बाजार से खरीदने की जगह, घर पर बनाएं आलू के क्रिस्पी चिप्स, नोट कर लें ये बेहद आसान रेसिपी

क्या आपने कभी घर पर आलू के चिप्स बनाए हैं? अगर नहीं, तो आपको कम से कम एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jun 28, 2025 11:14 pm IST, Updated : Jun 28, 2025 11:14 pm IST
पोटैटो चिप्स रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : AI GENERATED पोटैटो चिप्स रेसिपी

क्या आपको भी आलू के चिप्स खाना बेहद पसंद है? अगर हां, तो अब आपको बाजार से पोटैटो चिप्स का पैकेट खरीदने की जरूरत नहीं है। मिलावट वाले आलू चिप्स के पैकेट को खरीदने की जगह आप घर पर भी आलू के चिप्स बना सकते हैं। दो लोगों के लिए पोटैटो चिप्स बनाने के लिए आपको 4 बड़े साइज के आलू, ठंडा पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और तेल की जरूरत पड़ेगी।

पहला स्टेप- आलू को अच्छी तरह से धोने के बाद छील लीजिए। इसके बाद आलू की पतली-पतली गोल स्लाइस काट लीजिए। अगर आप चाहें तो चाकू की जगह स्लाइसर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

दूसरा स्टेप- आलू की इन स्लाइस को 15 से 20 मिनट के लिए ठंडे पानी से भरे हुए भगोने में डाल दीजिए। क्रिस्पी चिप्स बनाने के लिए इस स्टेप को बिल्कुल भी मिस न करें।

तीसरा स्टेप- अब किचन के स्लैब पर किचन टॉवल या फिर कोई भी साफ कपड़ा बिछा लीजिए। अब इन स्लाइस को कपड़े पर रख दीजिए जिससे इनका सारा पानी अच्छी तरह से सूख जाए।

चौथा स्टेप- आधे से एक घंटे तक इन स्लाइस को पंखे के नीचे रखकर भी सुखाया जा सकता है। क्रिस्पी चिप्स बनाने के लिए इन स्लाइस के अंदर नमी नहीं रहनी चाहिए।

पांचवां स्टेप- कड़ाही में तेल को गर्म होने दीजिए और फिर एक-एक करके आलू की स्लाइस को मीडियम फ्लेम पर रखकर फ्राई कर लीजिए।

छठा स्टेप- चिप्स को पलटते रहें और गोल्डन होने तक फ्राई करें। लगभग 5 से 7 मिनट के बाद आप आलू के इन चिप्स को कड़ाही से निकाल सकते हैं।

सातवां स्टेप- आलू के चिप्स को किचन टॉवल पर रख सकते हैं जिससे एक्स्ट्रा तेल सूख जाए। जब चिप्स ठंडे हो जाएं, तब उनके ऊपर नमक और लाल मिर्च पाउडर बुरक लीजिए।

आठवां स्टेप- आलू के इन क्रिस्पी चिप्स को चटपटा बनाने के लिए आप चाट मसाले का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement