Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. भीड़भाड़ वाले शिमला-मनाली की जगह, इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर

भीड़भाड़ वाले शिमला-मनाली की जगह, इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन्स को करें एक्सप्लोर

क्या आप भी बार-बार शिमला-मनाली को एक्सप्लोर करते-करते बोर हो गए हैं? अगर हां, तो इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने का प्लान जरूर बनाएं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Mar 29, 2025 02:02 pm IST, Updated : Mar 29, 2025 02:02 pm IST
भारत में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन्स- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK भारत में स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन्स

गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। आने वाली चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। कई लोग शिमला-मनाली जैसी जगहों पर जाते हैं लेकिन उन्हें खूबसूरत वादियों की जगह भीड़भाड़ देखने को मिलती है। अगर आप प्रकृति को महसूस करना चाहते हैं, तो आपको भारत में स्थित इन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन्स पर जाने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

एक्सप्लोर कर सकते हैं ऊटी

अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो ऊटी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ऊटी में आपको कॉफी और चाय के बागान देखने को मिल जाएंगे। आप अपने पार्टनर के साथ या फिर अपनी फैमिली के साथ ऊटी जाने का प्लान बना सकते हैं।

कश्मीर की खूबसूरत वादियां

क्या आप जानते हैं कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। इस बात से ही आप कश्मीर की खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं। कश्मीर में श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आपका सारा तनाव दूर हो सकता है।

एक्सप्लोर कर सकते हैं दार्जिलिंग

अप्रैल और मई का महीना, इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। हरे-भरे चाय के बागान देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। देश-विदेश से आए टूरिस्ट्स को इस जगह की खूबसूरती काफी ज्यादा पसंद आती है। दार्जिलिंग टाइगर हिल, रॉक गार्डन, हैप्पी वैली टी एस्टेट और दार्जिलिंग रोपवे के लिए काफी ज्यादा फेमस है।

लेह-लद्दाख की खूबसूरत वादियां

क्या आपने अभी तक लेह-लद्दाख की खूबसूरती को एक्सप्लोर नहीं किया है? अगर आप नेचर लवर हैं, तो आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा। झील से लेकर मठ तक, आपको इस जगह पर बहुत कुछ एक्सप्लोर करने का मौका मिल सकता है।

इस बार गर्मियों में शिमला-मनाली की जगह इनमें से किसी भी एक जगह पर जाएं और ढेर सारी यादें बनाएं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement