Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. ट्रैवल करते समय घूमने लगता है सिर, मिचलाता है जी तो आज़माएं ये उपाय; मिलेगा तुरंत आराम

ट्रैवल करते समय घूमने लगता है सिर, मिचलाता है जी तो आज़माएं ये उपाय; मिलेगा तुरंत आराम

मोशन सिकनेस यानी सफर के दौरान उल्टी या जी मिचलाना। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान कई लोगों को उल्टी रोकने की हर मुमकिन कोशिश के बाद भी उल्टी आ ही जाती है। ऐसे में आप उस समय इन कुछ नुस्खों की मदद से इन परेशानियों से छुटकरा पा सकते हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Feb 02, 2024 2:33 IST, Updated : Feb 02, 2024 2:33 IST
traveling sickness- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL traveling sickness

घूमना फिरना किसे नहीं पसंद, लेकिन कई बार लंबे टूर पर निकलते ही लोगों को चक्कर आने लगता है और उल्टी आने लगती है।दरअसल, दूर की यात्रा लगभग हर कोई कार, बस या फिर ट्रेन से ही जाता है। लेकिन ट्रिप पर जाने वाले कई लोगों के साथ मोशन सिकनेस की समस्या होती है। मोशन सिकनेस यानी सफर के दौरान उल्टी या जी मिचलाना। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान कई लोगों को उल्टी रोकने की हर मुमकिन कोशिश के बाद भी उल्टी ही जाती है। सफर में होने वाली यह परेशानी किसी को भी हो सकती है।इस दौरान लोगों को उबकाई, पसीना, उल्टियां और चक्कर आने लगता है और तेजी सिरदर्द जैसी शिकायतें होती हैं।ऐसे में आप उस समय इन कुछ नुस्खों की मदद से इन परेशानियों से छुटकरा पा सकते हैं।

सफर के दौरान होने वाली उल्टियों को रोकने का नुस्खा

  1. आक का पत्ता उल्टी को रोकने में काफी कारगर होता है। इसके लिए आक के एक पत्ते को लेकर चिकना वाला भाग पैर में तलवे की ओर करके रख लें और उसके ऊपर से मोजे पहन लें। 
  2. दिव्यधारा सूघने से या फिर थोड़े से पानी में डालकर इसे पीने से भी आपको लाभ मिलेगा। 
  3. अगर आपको अधिकतर सफर के दौरान उल्टी होती है तो यात्रा के पहले दही और अनार का सेवन करें। 
  4. केवल दही का सेवन करने से भी आपको लाभ मिलेगा। इसके लिए करीब 50 ग्राम दही को शहद या शक्कर के साथ खा लें। 
  5. सुबह के समय सर्वकल्प क्वाथ का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में सर्वकल्प क्वाथ डालकर धीमी आंच में उबाल लें। जब पानी 400 ग्राम बचे तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा करके या फिर गुनगुना सेवन करें।  
  6. रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में एक-एक चम्मच जीरा, धनिया और सौफ का भिगो दें और सुबह इसका सेवन कर लें। इससे भी लाभ मिलेगा। 
  7. रोजाना कपालभाति और अनुलोम विलोम प्राणायाम करें। इससे भी आपको सफर के दौरान आने वाली उल्टियों से छुटकारा मिलेगा। 

डिनर के लिए दिल्ली के ये कैफे हैं बेस्ट, डेट प्लान कर पार्टनर को दें सरप्राइज़

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement