Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. स्नैपचैट करते हुए कर रहे थे ड्राइविंग, नदी में गिरी तेज रफ्तार कार; दो युवकों की हुई मौत

स्नैपचैट करते हुए कर रहे थे ड्राइविंग, नदी में गिरी तेज रफ्तार कार; दो युवकों की हुई मौत

भोपाल में स्नैपचैटिंग करते हुए तेज रफ्तार से कार चलाना दो युवकों को काफी महंगा पड़ा। कार पुलिया से नीचे नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 16, 2025 06:53 pm IST, Updated : Jan 16, 2025 07:09 pm IST
bhopal, accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नदी में गिरी कार, भोपाल

भोपाल: सोशल मीडिया के बेतरतीब इस्तेमाल के चलते एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौत का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले तीन दोस्त कोलार इलाके में ही तेज रफ्तार कार ड्राइव कर रहे थे। इसी दौरान वह स्नैपचेट से वीडियो भी बना रहे थे। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर केरवा नदी में गिर गई। यह हादसा कोलार इलाके में इनायतपुर के पास हुआ। यहां एक तीखा मोड़ होने के चलते तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पुल से 50 फ़ीट नीचे केरवा नदी में गिर गई। जिसके चलते दो युवकों की मौत हो गई एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बेकाबू होकर करवा नदी में गिरी कार

मामला भोपाल के कोलार इलाके के सिक्स लेन का है जहां कोलार पुलिस के मुताबिक कार में 25 साल का पलाश गायकवाड़, 22 साल का विनीत और 24 साल का पीयूष गजभिए तेज़ रफ़्तार कार से इलाके में घूम रहे थे। अस्पताल में भर्ती घायल पियूष के मुताबिक  इस दौरान  ड्राइव कर रहा विनीत तेज़ी से गाड़ी चलाते हुए स्नैपचैट चला रहा था। क्योंकि कार की रफ्तार बेहद तेज थी इसलिए कोलार सिक्स लेन पर इनायतपुरा के पास गाड़ी बेकाबू होकर करवा नदी के पुल से नीचे गिर गई। 

सेंट्रल लॉकिंग होने के चलते गाड़ी के दरवाजे लॉक हो गए जिसके चलते विनीत और पलाश बाहर नहीं आ पाए जबकि पुनीत कांच तोड़कर बाहर निकल आया। पुनित ने बाहर आकर लोगों को हादसे के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस ने नदी में गिरी कार की कांच तोड़कर विनीत और पलाश के शवों को बाहर निकाला और पीयूष को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement