Sunday, April 28, 2024
Advertisement

भाजपा कार्यकर्ता सना खान हत्या मामले में नया मोड़, पुलिस ने कांग्रेस विधायक से की पूछताछ

भाजपा कार्यकर्ता सना खान की हत्या मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से पूछताछ की। इस पूछताछ को लेकर संजय शर्मा ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Avinash Rai Updated on: August 24, 2023 18:15 IST
BJP worker Sana Khan murder case police interrogated Congress MLA Sanjay sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कांग्रेस विधायक संजय शर्मा

सना खान हत्या मामले में अब राजनीतिक मोड़ आ गया है। नागपुर से शुरू होकर जबलपुर पहुंचा विवाद अब मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर तक पहुंच गया है। पुलिस जांच के दौरान इस मामले में तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा का नाम भी इस मामले से जुड़ा। इसी के मद्देनजर शर्मा को नागपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में संजय शर्मा आज नागपुर पुलिस के सामने पेश हुए और उन्होंने नागपुर पुलिस के सवालों का जवाब दिया। 

सना हत्या मामले में विधायक से पूछताछ

हालांकि, शर्मा के जवाब से नागपुर पुलिस के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद पुलिस इस मामले के दोनों आरोपियों अमित साहू और पप्पू यादव को लेकर आई और विधायक संजय शर्मा के सामने बिठाकर क्रॉस सवाल किए। नागपुर पुलिस ने शर्मा को पूछताछ के बाद जाने की इजाजत दे दी है। पूछताछ से लौटे विधायक संजय शर्मा ने अमित साहू को लेकर कहा कि वह 10-15 साल पहले हमारे यहां काम करता था। वह हमारा परिचित था। इसलिए पुलिस को उस बारे में जानकारी चाहिए थी। इस बारे में हमने पुलिस को जानकारी दे दी है। 

ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन का एंगल

उन्होंने कहा कि इस मामले से हमारा कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, 'पिछले चार-पांच साल से वह अमित शाहू से मिले भी नहीं है। ना हम सना खान को जानते हैं और न ही कभी मुलाकात हुई है और ना कभी टेलीफोन पर सना से बात हुई है।' नागपुर पुलिस के डीसीपी जोन 2 राहुल मदने ने कहा कि जब भी हमें जरूरत होगी हम विधायक संजय शर्मा को बुलाएंगे। अभी वो जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि सना की मां नागपुर पुलिस की जांच पर सवाल उठा रही हैं। सना की मां का कहना है कि पुलिस अबतक बेटी के शव को ढूंढ नहीं पाई है। इस पूरे मामले में अब ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन का मामला जोड़ दिया गया है जो बेबुनियाद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement