भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने 3 अलग-अलग जगहों पर 3 युवतियों पर चाकू से हमला किया है। हैरानी की बात ये है कि तीनों ही युवतियां,हमलावर युवक को पहले से नहीं जानती हैं। पुलिस भी इस घटना के सामने आने के बाद हैरान है कि आखिर बिना किसी पूर्व जान-पहचान के तो किसी विवाद की भी गुंजाइश नहीं है। फिर भी युवक ने 3 युवतियों पर चाकू से हमला क्यों किया? ये एक बड़ा सवाल है।
क्या है पूरा मामला?
भोपाल में सनसनीखेज वारदात हुई है। एक अज्ञात युवक ने तीन अलग-अलग युवतियों को चाकू मारा है। देर रात नकाब बांधे आए बदमाश ने युवतियों को चाकू मारे हैं। दो युवतियों को पिपलानी में और एक युवती को अयोध्या नगर में चाकू मारा गया है।
तीनों युवतियां 19 से 21 साल की बताई जा रही हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। तीनों ही युवतियां आरोपी को नहीं जानती हैं। अलग-अलग हुई इस वारदात से पुलिस भी हैरान है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
सीसीटीवी सामने आया
इस घटना में चाकू मारने वाले शख्स का CCTV सामने आया है। बाइक सवार युवक ने हिप्स पर चाकू से हमला किया है। पीड़िता, आरोपी युवक को नहीं जानती है। आरोपी ने पहले चाकू से हमला किया, फिर वह युवती को पास बुला रहा था। पिपलानी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।
इस घटना में देखा जा सकता है कि एक युवती, एक घर से बाहर निकलती है। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता है और युवती को घायल करके आगे बढ़ जाता है। इसके बाद युवती डर से अपने घर के अंदर चली जाती है। सीसीटीवी के मुताबिक, समय रात का है, जिसमें आरोपी बहुत साफ तरीके से नहीं दिख रहा है।


