Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मामा ने धनुष से भांजे के सीने में मारा तीर, तड़प-तड़पकर युवक की हो गई मौत

मामा ने धनुष से भांजे के सीने में मारा तीर, तड़प-तड़पकर युवक की हो गई मौत

एमपी के शहडोल में मामा ने तीर-कमान से अपने भांजे की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर मामा फरार हो गया। मामा-भांजे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 25, 2025 03:47 pm IST, Updated : Jan 25, 2025 03:52 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सांकेतिक तस्वीर

शहडोलः अभी तक आपने और रामायण और महाभारत में देखा और सुना है कि धनुष-बाण से युद्ध होता था। लेकिन क्या आज भी धनुष-तीर से किसी को मारा जा सकता है। इसका जवाब हां है। मामला मध्य प्रदेश के शहडोल का है। जहां दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी मामा ने मामूली सी बात के चलते अपने सगे भांजे की तीर मारकर हत्या कर दी। यह हृदय विदारक घटना शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम रिमार के बैगान टोला की घटना बताई जा रही है। 

मामा-भांजे में हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम रिमार के बैगान टोला के रहने वाले कलयुगी मामा बिहारी बैगा का उसके भांजे दलेश बैगा से शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।  विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बेकाबू मामा ने घर में रखे धनुष में तीर का संधान करते हुए भांजे पर हमला कर दिया। तीर भांजे के सीने में जा धंसा। इससे भांजे की तड़प-तड़पकर जान चली गई।   

भांजे की मामा के द्वारा हत्या कर देने की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। मामलें की जानकारी लगने पर सीधी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। 

एएसपी ने दी ये जानकारी

वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी शहडोल अभिषेक दिवान ने बताया कि किसी बात को लेकर मामा भांजे के बीच विवाद हो गया था। मामा ने तीर से भांजे पर हमला कर दिया। जिससे भांजे की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्ट-विशाल खंडेलवाल, शहडोल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement