शहडोलः अभी तक आपने और रामायण और महाभारत में देखा और सुना है कि धनुष-बाण से युद्ध होता था। लेकिन क्या आज भी धनुष-तीर से किसी को मारा जा सकता है। इसका जवाब हां है। मामला मध्य प्रदेश के शहडोल का है। जहां दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी मामा ने मामूली सी बात के चलते अपने सगे भांजे की तीर मारकर हत्या कर दी। यह हृदय विदारक घटना शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम रिमार के बैगान टोला की घटना बताई जा रही है।
मामा-भांजे में हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम रिमार के बैगान टोला के रहने वाले कलयुगी मामा बिहारी बैगा का उसके भांजे दलेश बैगा से शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि बेकाबू मामा ने घर में रखे धनुष में तीर का संधान करते हुए भांजे पर हमला कर दिया। तीर भांजे के सीने में जा धंसा। इससे भांजे की तड़प-तड़पकर जान चली गई।
भांजे की मामा के द्वारा हत्या कर देने की बात क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। मामलें की जानकारी लगने पर सीधी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।
एएसपी ने दी ये जानकारी
वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी शहडोल अभिषेक दिवान ने बताया कि किसी बात को लेकर मामा भांजे के बीच विवाद हो गया था। मामा ने तीर से भांजे पर हमला कर दिया। जिससे भांजे की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट-विशाल खंडेलवाल, शहडोल