Saturday, May 18, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में मंत्री की जुबान फिसली, कहा ‘‘BJP न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी’’

खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से चुनाव कार्य में लगाए गए प्रदेश सरकार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह अपने एक बयान के कारण शनिवार को सोशल मीडिया पर लोगों और विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर आ गए। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 02, 2021 22:52 IST
मध्य प्रदेश में मंत्री की जुबान फिसली, कहा ‘‘BJP न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी’’- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मध्य प्रदेश में मंत्री की जुबान फिसली, कहा ‘‘BJP न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी’’

भोपाल: खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से चुनाव कार्य में लगाए गए प्रदेश सरकार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह अपने एक बयान के कारण शनिवार को सोशल मीडिया पर लोगों और विपक्षी दल कांग्रेस के निशाने पर आ गए। शनिवार को वह एक बयान में कह गए कि इस उपचुनाव में एक भी पोलिंग बूथ भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है। 

इस बयान के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के कुछ घंटे बाद ही कुंवर विजय शाह ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘‘जल्दबाजी में, गलती से जुबान फिसल जाने की वजह से वह पहले वाला बयान निकल गया था और इससे कांग्रेस को खुश होने की जरूरत नहीं है।’’ 

दरअसल, कुंवर विजय शाह ने शनिवार को अपने पहले वाले बयान में कहा, ‘‘इस क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाकर हमने यह निवेदन किया है कि इस चुनाव में एक भी पोलिंग बूथ से भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है। इसलिए 264 पोलिंग बूथों पर मैं स्वयं जाकर निवेदन करूंगा कि हम मोदी जी के हाथ मजबूत करें।’’ 

इस बयान के सोशल मीडिया पर आने के बाद कुंवर विजय शाह को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने कुछ घंटों बाद ही ट्विटर पर स्पष्टीकरण देते हुए नया बयान जारी किया। 

अपने नए बयान में उन्होंने कहा, ‘‘आज ओंकारेश्वर जाते वक्त बीड़ में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मैंने कहा कि एक भी पोलिंग बूथ से भाजपा को हारना नहीं चाहिए। क्योंकि, मैं जल्दी में था और जुबान फिसल जाने से भाजपा न जीते, ऐसा गलती से निकल गया। कांग्रेसी उसी को लेकर बड़े खुश हो रहे हैं।’’ 

कुंवर विजय शाह ने कहा, ‘‘मैं दावा करता हूं कि मंधाता विधानसभा, जहां की जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है, अगर कांग्रेस यहां से जीत जाए तो जो भी शर्त हो, लगाने के लिए मैं तैयार हूं। जुबान फिसल जाने पर उक्त बात का बतंगड़ बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। कांग्रेसियों के बोलने से भाजपा हारने वाली नहीं है। हम कार्यकर्ता मिलकर ऐतिहासिक मतों से भारतीय जनता पार्टी को यहां से जितायेगें।’’ 

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कुंवर विजय शाह के बयान पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, ‘‘वाह मंत्री जी वाह, आप जल्दी में थे इसलिए आपने भाजपा को हरा दिया और अब जिताने में लग गये। वैसे भी दिन में इस तरह जुबान का फिसलना ठीक नहीं, एक बार रात में आपकी जुबान फिसली थी तो आपका मंत्री पद फिसल गया था। आप संवैधानिक पद पर हैं, शर्त-वर्त लगाना आपको शोभा नहीं देता।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement