शहडोल: एमपी के शहडोल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर ने हॉस्पिटल में हंगामा और तोड़फोड़ की है। यही नहीं, डॉक्टर ने एक कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया भी है। डॉक्टर की हरकत सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई, जिसके बाद डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। डॉक्टर द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी में डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ने तोड़फोड़ की है और हंगामा किया है। डॉक्टर ने पहले कचरे की गाड़ी में लात मारी और फिर एक कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया। जब इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो हॉस्पिटल में तोड़-फोड़कर हंगामा करने लगा।
डॉक्टर की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। डॉक्टर की हरकत से परेशान होकर मामले की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस डॉक्टर की एमएलसी कराकर मामले की जांच कर रही है। डॉक्टर की एमएलसी रिपोर्ट में एल्कोहल लेने की बात सामने आई है।
इसके अलावा डॉक्टर पर आरोप है कि वह आए दिन गुंडागर्दी करता है और कर्मचारियों के साथ विवाद करता है। वह लोगों को मारपीट की धमकी देता है। हालांकि शराबी डॉक्टर ने भी धनपुरी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। अब धनपुरी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सीएमएचओ डॉ राजेश मिश्रा का बयान सामने आया
इस मामले में सीएमएचओ डॉ राजेश मिश्रा का कहना है कि हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा तोड़फोड़ करने की सूचना मिली है। टीम गठित करके उसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
वहीं इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी ख़ेम सिंह पेंद्रो का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा शराब पीकर अस्पताल में तोड़फोड़ करने की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में ही डॉक्टर का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सहयोगी डॉक्टर द्वारा भी मारपीट की शिकायत की गई है। दोनों शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट: विशाल)


