पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-141 का एक शावक लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है। 4 बच्चों के साथ दिखने वाली बाघिन अब 3 बच्चों के साथ देखी जा रही है। शावक के गायब होने की सूचना मिलने के बाद फील्ड डायरेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है। फिलहाल शावक की खोज में अधिकारी-कर्मचारियों सहित हाथियों का दल जुट गया है।
बाघिन पी-141 ने चौथी बार में चार शावकों को जन्म दिया था। यह चारों लगभग 7 से 8 माह के हो चुके हैं। जो आए दिन अपनी मां के साथ अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को नजर आते रहते थे। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते हैं। अब बाघिन पी-141 के साथ सिर्फ तीन शावक ही नजर आ रहे हैं। एक शावक पिछले एक महीने से लापता बताया जा रहा है।
तीन हाथियों का दल कर रहा तलाश
मामले को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने जांच के निर्देश दिए। इसके बाद शावक की खोज में अधिकारी-कर्मचारियों सहित हाथियों का दल जुट गया है। तीन हाथियों का दल पीपर टोला के घास मैदान में बाघिन पी-141 के शावक को खोजने में जुटा है। अब तक शावक का कुछ पता नहीं चल सका है।
कभी-कभी बाघिन बच्चों को खा जाती है- फील्ड डायरेक्टर
फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि, ‘कभी-कभी बाघिन अपने बच्चों को खा भी जाती है’। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। फिलहाल जानकार महावतों की सहायता से शावक की खोजबीन जारी है। एक्सपर्ट का कहना है कि बाघिन लगभग दो साल तक बच्चों के साथ रहती है। ऐसे में कई बार दूसरा बाघ उसके बच्चों को मार देता है, ताकि बाघिन उसके साथ मेटिंग के लिए तैयार हो जाए।
पन्ना टाइगर रिजर्व में 90 बाघ
पन्ना टाइगर रिजर्व एक समय बाघों की कमी से जूझ रहा था, लेकिन अब यहां पर्याप्त मात्रा में बाघ हो चुके हैं। इस टाइगर रिजर्व में लगभग 90 बाघ हैं। हाल ही में यहां से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बाघिन शावक को दूध पिलाती नजर आ रही थी। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे पलों को कैमरे में कैद करना मुश्किल होता है, क्योंकि बाघिन अपने शावकों को छिपाकर रखती है, लेकिन इस वीडियो का सामने आना इस बात का प्रतीक है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
(पन्ना से अमित सिंह की रिपोर्ट)