Saturday, April 27, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में अंधविश्वास की अजब तस्वीर, यहां लगती हैं सांपों की अदालत

मध्य प्रदेश में दीवाली पर अंधविश्वास की अजब तस्वीर देखने को मिली है। सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में लगती है सांपों की अदालत। सालों से चली आ रही नागों की अदालत में नाग मानव शरीर में आकर बताते हैं डसने की वजह।

Anurag Amitabh Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published on: November 15, 2020 16:18 IST
मध्य प्रदेश में अंधविश्वास की अजब तस्वीर, लगती हैं सांपों की अदालत- India TV Hindi
मध्य प्रदेश में अंधविश्वास की अजब तस्वीर, लगती हैं सांपों की अदालत

भोपाल: मध्य प्रदेश में दीवाली पर अंधविश्वास की अजब तस्वीर देखने को मिली है। सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में लगती है सांपों की अदालत। सालों से चली आ रही नागों की अदालत में नाग मानव शरीर में आकर बताते हैं डसने की वजह। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के ग्राम लसूडिय़ा परिहार में आज भी सर्पदंश से पीडि़त लोग स्वस्थ होने के लिए मंदिर में आते है। अब आप इनके इस विश्वास को आस्था कहे या अन्धविश्वास इससे इनको कोई फर्क नही पड़ता है और ये आस्था या अंधविश्वास की प्रथा 100 वर्षो से चली आ रही है। 

सीहोर के ग्राम लसूडिय़ा परिहार में सालों से नागों की अदालत लगती है, जहां पेशी पर नाग स्वयं मानव शरीर में आकर डसने का कारण बताते हैं। मप्र की राजधानी भोपाल के सीहोर जिले से मात्र 15 किलोमीटर दूर दीपावली के दूसरे दिन पड़वा को यह नजारा देखने को मिला। कई तो केवल इसी रहस्य को देखने गांव पहुंचे थे। लसूडिय़ा परिहार में स्थित राम मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन सांपों की अदालत लगाई गई। 

इस अदालत में पिछले एक साल में लोगों को विभिन्न कारणों सांप के काटने के कारण को जानने के लिए आयोजन किया जाता है। दीपावली के दूसरे दिन आज  सांप के काटे करीब पांच दर्जन लोग पहुंच रहे है। हनुमानजी की मडिय़ा के सामने लगी सांपों की पेशी के दौरान हजारों लोग यह जानने पहुंचे थे कि आखिर उन्हें सांप ने क्यों काटा। कारण जानने के लिए कांडी की धुन पर भरनी गाकर इन्हे पेशी पर बुलाया गया। इस दौरान पेशी पर पहुंचे सांपों ने शरीर में आकर काटने का कारण बताया गया। ग्राम के नन्दगिरी महाराज की माने तो यहां होने वाली सांपों की पेशी हमारी तीन पीड़ी करती आ रही है।

दीपावली के दूसरे दिन प्रदेश भर से सांप के काटने से पीडि़त लोग यहां आते है व काटने का कारण जानते हैं। कारण जानने के साथ ही दोबारा एसी घटना न हो जिसके लिए सांपों से वचन भी लिया जाता है। सांप की आत्मा ने कहा तेरे खेत में शांति से रहता था, तूने तो मेरा ही घर तोड़ दिया। इसी की सजा मैंने तुझे दी थी। मैं तो तुम्हारे परिवार का हर जगह साथ दिया था और तुमने मुझे अपने से दूर क्यों कर दिया। कुछ इस तरह के सवाल पेशी के दौरान मानव के शरीर में सांपों की आत्मा ने आकर बताए। सांपों के पेशी में आने का कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर शाम तक चलाता है।

कांडी और भरनी की धुन पर लहराने लगने हैं लोग पिछले एक साल में सांप के काटने से पीडि़त लोग अपनी परेशानी लेकर मंदिर पहुंचते है। जहां काटे जाने का कारण जानने के लिए ढोल मंजिरों और मटकी की धुन पर कांडी व भरनी गाई जाती है। जिसके कारण पीडि़त व्यक्ति सांप की तरह लहराने लगता है। जहां पेशी पर बुलाए गए सांप काटे जाने का कारण बताते है। 

ग्रामीण सुरेश त्यागी ने बताया की कांड़ी, भरनी और विशेष मंत्र के साथ दोबारा पीडि़त को न काटे इसका संकल्प लिया जाता है। चार पीड़ी से हो रही पेशी ग्रामीण श्याम सिंह ठाकुर ने बताया की मंदिर पर चिन्नोटा से आए मंगल दास महाराज ने ग्रामीणों को गुरू मंत्र दिया था। तब से लेकर आज तक हमारे गांव की चार पीडिय़ा हनुमान जी की मडिय़ा में सांपों की पेशी देखती आ रही है। सांप के काटने से पीडि़त हजारों लोग मंदिर पर आते है। जहां सांप के काटने का कारण जान रहे है। मंगल दास जी महाराज ने मंदिर प्रांगण में ही समाधि ली है। 

गौरतलब है ग्राम लसूडिया परिहार में बाबा मंगलदास की कृपा से सालों से सापों का जहर उस मानव शरीर से उतराने की परम्परा जारी है जिसे नाग या नागिन ने डसा हो। बताते है की यदि किसी को सांप काट ले तो उसे उपचार के लिए यहां लाया जाता है और उसके गले मे बेल बांधी जाती है ऐसे सभी लोग सालभर में एक दिन दीपावली के दूसरे दिन ग्राम लसूडिया परिहार आते है जहां हनुमानजी के मंदिर में नाग देवता स्वयं मानव शरीर में आकर हर मानव को काटने का कारण बताते हैं। यह सुनने में भले ही विचित्र लगे किन्तु सत्य है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement